UP News: गोंडा और शाहजहांपुर में पुलिस की छापेमारी, अवैध रूप से बनाए पटाखे बरामद, दो लोग गिरफ्तार

UP News: यूपी के गोंडा और शाहजहांपुर में पुलिस द्वारा अवैध पटाखों के निर्माण के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गोंडा और शाहजहांपुर में छापेमारी के दौरान 8 क्विंटल से अधिक अवैध पटाखे बरामद किए गए।

police

अवैध रूप से बनाए पटाखे बरामद

UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा और शाहजहांपुर जिलों में दिवाली से पहले अलग-अलग स्थानों पर भारी मात्रा में अवैध रूप से बनाये गये पटाखे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि गोंडा में दोनों स्थानों से छापेमारी में अवैध रूप से आठ क्विंटल पटाखे बरामद किए गए और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आठ क्विंटल पटाखे बरामद

मनकापुर के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि अवैध पटाखा निर्माण और संग्रहण के खिलाफ कई अभियान चलाये जा रहे हैं। इन अभियान के तहत पुलिस ने राजेंद्र नगर और शास्त्री नगर मोहल्लों में छापा मारकर दुर्गेश कसौधन नामक व्यक्ति के कब्जे से अवैध रूप से रखे गये सात क्विंटल 63 किलोग्राम तथा अंजनी उर्फ शालू के कब्जे से 45 किलोग्राम पटाखे बरामद किए। उन्होंने बताया कि दोनों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता तथा विस्फोटक अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

शाहजहांपुर में अवैध रुप से बनाए गए पटाखे बरामद

इस बीच शाहजहांपुर में पुलिस ने एक टेंट हाउस के गोदाम में अवैध रूप से रखे गये पटाखे बरामद किए। शाहजहांपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि खुदागंज थाने की पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे के निवासी आशुतोष गुप्ता के टेंट हाउस में दीपावली पर बेचने के लिये लाये बड़ी संख्या में पटाखे रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम प्रशासन और पुलिस की टीम ने गोदाम के अंदर से 40 बक्सों में रखे गए पटाखे बरामद किये। पुलिस ने आरोपी आशुतोष गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited