Lucknow Holi 2023: लखनऊ के वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर, होली पर किया ये काम तो भरना पड़ेगा जुर्माना

Holi 2023: होली पर बाइक या कार से स्टंटबाजी की तो कड़ी कार्रवाई होगी। वाहनों पर स्टंट करने वाले और नशे में तेज वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। होली पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। टीम हुड़दंगियों का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर देगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की है। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए।

लखनऊ में वाहन चालकों पर होगी कार्रवाई (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • होली पर हुड़दंग करने पर होगी सख्त कार्रवाई
  • बाइक या कार से स्टंटबाजी की तो सीज किए जाएंगे वाहन
  • जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Holi 2023: होली का पर्व आठ मार्च को मनाया जाएगा। होली पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बाइक या कार से स्टंटबाजी की तो गाड़ी जब्त कर ली जाएगी। इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा। इसके साथ ही होली के त्योहार पर अभियान भी चलाया जाएगा। तेज गति, नशे की हालत में वाहन चलाना और स्टंटबाजी की चेकिंग की जाएगी। होली की तैयारी बैठक में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने निर्देश जारी कर दिए हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शांति व्यवस्था से जुड़े अफसर विशेष सतर्कता बरतें। उन्होंने बैठक में सभी अपर नगर मजिस्ट्रेटों और तहसीलों में तैनात उप जिलाधिकारियों को इलाकों में पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिए हैं।

संबंधित खबरें

होलिका दहन वाले स्थलों को जरूर देख लें। होलिका दहन के संबंध में कहीं पर कोई विवाद है तो उसे समय रहते खत्म करा दें। इसके साथ ही जल संस्थान के अधिकारी पानी के टैंकर निर्धारित स्थलों पर लगाने की पूरे इंतजाम कर लें, नगर निगम को रिजर्व में भी पानी के टैंकर रखने के लिए कहा गया है।

संबंधित खबरें

होली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देशजिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने लेसा को भी निर्देश दिए हैं कि त्योहार के मौके पर बिजली गुल नहीं होनी चाहिए। होलिका दहन स्थलों पर यह जांच लें कि बिजली लाइन के केबल और तार पर्याप्त ऊंचाई पर है या नहीं। अगर तार नीचे हैं तो उन्हें ऊपर करा लें। जिलाधिकारी गंगवार ने लेसा के जूनियर इंजीनियरों और एसडीओ को होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण करने के लिए भी कहा है। इसके बाद अधिकारियों को लिखित रूप में देना होगा कि ठीक से निरीक्षण किया भी है या नहीं। त्योहार से पहले थाना स्तर पर शांति व्यवस्था कमेटियों की बैठक के निर्देश भी दिए है। प्रमुख जुलूसों पर विशेष सतर्कता बरती जाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed