Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, वाराणसी इंटरसिटी समेत ये तीन ट्रेनें 20 से 28 तक रहेंगी रद्द
Indian Railways: उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अहम खबर है। प्रतापगढ़ जिले में रेल लाइन दोहरीकरण काम की वजह से चार स्टेशनों पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य होगा। इस कारण 20 से 28 फरवरी तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। वाराणसी इंटरसिटी समेत तीन गाड़ियों का संचालन निरस्त रहेगा। कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के चलते तीन ट्रेनें 20 से 28 तक रहेंगी रद्द (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- वाराणसी इंटरसिटी समेत तीन ट्रेनें 20 से 28 तक रहेंगी रद्द
- चार स्टेशनों पर होगा नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य
- कई ट्रेनों का बदले रूट से होगा संचालन
जानकारी के अनुसार, अंतू, जगेशरगंज, चिलबिला और प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इसकी वजह से 20 से 28 फरवरी तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी समेत तीन ट्रेनें 20 से 28 फरवरी तक कैंसिल रहेंगी।
बदले रूट से चलेंगी कई ट्रेनेंरेलवे अधिकारियों के अनुसार, 14203/04 लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी, 15107/08 लखनऊ बनारस इंटरसिटी, 04255/56 लखनऊ-प्रयागराज संगम स्पेशल 20 से 28 फरवरी तक कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है। 13005/06 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल वाराणसी पहुंचकर जंघई से फाफामऊ, ऊंचाहार, रायबरेली होकर संचालित की जाएगी। इसके अलावा पटना से जम्मूतवी जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस 21, 25 और 28 फरवरी को सुल्तानपुर के रास्ते चलेगी। जम्मूतवी से पटना की अर्चना एक्सप्रेस 20, 23 और 27 फरवरी को, पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस 20 से 27 फरवरी तक सुल्तानपुर के रास्ते लखनऊ आएगी।
प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी का 28 को चिलबिला स्टेशन पर ठहराव नहीं रेलवे के अनुसार, भोपाल-प्रतापगढ़ सुपरफासट 20, 22, 25 और 27 फरवरी को रायबरेली पहुंचकर रद्द हो जाएगी। प्रतापगढ़-भोपाल सुपरफास्ट रायबरेली से ही संचालित की जाएगी। बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 25 से 28 फरवरी तक दोपहर 1:30 बजे की जगह 2:30 बजे संचालित होगी। प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी 28 फरवरी तक चिलबिला स्टेशन पर नहीं ठहरेगी। उधर, झांसी-कानपुर रेल मार्ग के मलासा, लालपुर, पामा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-लखनऊ पैसेंजर को 21 फरवरी तक रद्द किया गया है। गाड़ी संख्या 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस सोमवार को और बरौनी एर्नाकुलम एक्सप्रेस मंगलवार को भीमसेन-पामा रेलखंड पर 45 मिनट रोककर संचालित की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited