बलिया: पिछले दो दिनों में भीषण गर्मी से बीमार 34 लोगों की जिला अस्पताल में मौत

मरने वाले मरीजों में ज्यादातर वरिष्ठ नागरिक हैं और वे अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। सीएमओ ने बताया कि इन लोगों को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इन सभी की मौत इलाज और जांच के दौरान हुई है।

बलिया में गर्मी का कहर (प्रतीकात्मक फोटो)

बलिया के जिला अस्पताल में भीषण गर्मी के कारण बीमार 34 लोगों की पिछले दो दिनों में इलाज के दौरान मौत हो गई है। अस्पताल के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी और कहा कि मरने वालों में ज्यादातर लोग वरिष्ठ नागरिक हैं।

क्या कहा सीएमओ ने

बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर जयंत कुमार ने शुक्रवार को बताया कि जिले में भीषण गर्मी पड़ने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं और अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। उन्‍होंने बताया- "पिछले दो दिन में 34 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 15 जून को 23 और 16 जून को 11 लोगों की मौत हुई है।"

ज्यादातर वरिष्ठ नागरिक

End Of Feed