CM योगी के रडार पर सुस्त ब्यूरोक्रेसी, शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली पर मुख्यमंत्री खफा, होगी कार्रवाई

Uttar Pradesh News : सीएम योगी की प्राथमिकता में जनशिकायतों का निस्तारण है। वह प्रदेश के पहले ऐसे सीएम हैं, जो निरंतर जनता दर्शन के माध्यम से लोगों की समस्याओं के निस्तारण के आदेश देते हैं। इसके बावजूद सीएम ने निचले स्तर पर शिकायतों के समाधान में लापरवाही को काफी गंभीरता से लिया है और नाराजगी जाहिर की है।

Uttar Pradesh News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली पर काफी खफा हैं। कई बार की नसीहतों और निर्देशों के बावजूद अपनी कार्यशैली में सुधार न लाने वाले ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही तय मानी जा रही है। सीएम योगी के पास थाना-तहसील से लेकर शासन स्तर तक की रिपोर्ट है। फरियादियों की संतुष्टि ही अफसरों की परफार्मेंस तय करेगी और उसी के आधार पर उनकी ट्रांसफर और पोस्टिंग भी होगी।

संबंधित खबरें

सीएम योगी की प्राथमिकता में जनशिकायतों का निस्तारण है। वह प्रदेश के पहले ऐसे सीएम हैं, जो निरंतर जनता दर्शन के माध्यम से लोगों की समस्याओं के निस्तारण के आदेश देते हैं। इसके बावजूद सीएम ने निचले स्तर पर शिकायतों के समाधान में लापरवाही को काफी गंभीरता से लिया है और नाराजगी जाहिर की है। मुख्य सचिव डीएस मिश्रा की तरफ से खराब प्रदर्शन करने वाले अफसरों को पत्र भेजा जा रहा है और ऐसे अफसरों के खिलाफ कार्यवाही तय मानी जा रही है।

संबंधित खबरें

सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अफसरों पर गिर सकती है गाज

संबंधित खबरें
End Of Feed