होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

UP में टैक्स चोरों के खिलाफ आयकर विभाग सख्त, कई जगहों पर छापेमारी

आयकर विभाग ने मंगलवार को मेरठ स्थित विश्वकर्मा बिल्डर्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ तीन ठिकानों पर छापेमारी की है। विभाग की टीम बिल्डर्स के कार्यालयों और विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में पहुंचकर दस्तावेजों की जांच कर रही है-

आयकर विभागआयकर विभागआयकर विभाग

फाइल फोटो

IT Raids: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार को आयकर विभाग ने विश्वकर्मा बिल्डर्स पर शिकंजा कसा है। विभाग की टीम विश्वकर्मा बिल्डर्स के कार्यालयों पर छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग की टीम एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम ने विश्वकर्मा इन्ड्रस्ट्रियल एरिया में भी छापेमारी की, जिसे बिल्डर ने डेवलप किया था। इसके अलावा, मेरठ समेत कई अन्य शहरों में भी विश्वकर्मा बिल्डर्स के कई निर्माण प्रोजेक्ट्स हैं।

टैक्स चोरी-काले धन के लेन-देन की आशंका

विभाग ने इन प्रोजेक्ट्स और व्यावसायिक गतिविधियों की जांच की है, क्योंकि इनमें कथित रूप से टैक्स चोरी और काले धन के लेन-देन की आशंका जताई जा रही है। कई पेपरमिल कारोबारी भी विश्वकर्मा बिल्डर्स के कारोबार में साझेदार हैं। आयकर विभाग ने इस संदर्भ में भी जांच की, क्योंकि इन व्यापारियों और बिल्डर्स के बीच संभावित वित्तीय लेन-देन पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

End Of Feed