India vs England World Cup Match: इन रूटों से होकर पहुंचें इकाना स्टेडियम, जान लीजिए क्या है ट्रैफिक एडवाइजरी

राजधानी लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में रविवार को होने वाले भारत-इंग्लैंड वर्ल्डकप मैच (India vs England World Cup Match) के लिए यातायात डायवर्जन किया गया है। इसके लिए लखनऊ पुलिस की ए़डवाइजरी जारी हुई है। सभी क्रिकेट प्रेमियों और अन्य आगंतुकों को किन रास्तों से होकर गुजरना है, वे इस खबर के माध्यम से आसानी से समझ सकते हैं।

lucknow traffic diversion on world cup match

भारत-इंग्लैंड मैच को लेकर यातायात डायवर्जन

लखनऊ: इकाना स्टेडियम में रविवार यानी आज 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप क्रिकेट मैच (India vs England World Cup Match) होना है। इसको लेकर सुरक्षाकर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। दर्शकों की भीड़ के मद्देनजर राजधानी में यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। यही नहीं, दर्शकों की सुविधा के लिए ऑटो, टेंपो व टैक्सी के लिए पुलिस मुख्यालय, यूपी 112 और मातृत्व अस्पताल के पीछे अस्थाई पिक एंड ड्रप स्टैंड बनाया गया है। चालक यहां पर सवारी उतार और बिठा सकेंगे। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल के मुताबिक, रविवार को सुबह आठ बजे से मैच की समाप्ति तक विभिन्न रूटों पर डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। इस मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा। रात साढ़े आठ बजे के बाद किसी को स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं, स्टेडियम एक एक बार बाहर निकलने के बाद दोबारा प्रवेश नहीं मिलेगा।

  • शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज व अन्य बसें व सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों के संचालन पर आज प्रतिबंध रहेगा। हालांकि, इनके लिए अन्य वैकल्पिक मार्ग खोले गए हैं। वहीं, निजी वाहनों एवं किराये की टैक्सी व कार आदि पर कोई रोक नहीं होगी।
  • सुल्तानपुर रोड पर उपरोक्त वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे। जबकि, अर्जुनगंज कैंट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल से डायवर्ट कर भेजे जाएंगे।

सिटी बसों के लिए बनाए गए ये नियम
  • मैच के दौरान करीब 50 सिटी बसें संचालित रहेंगी, जो शहीद पथ पर हुसडि़या एवं सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रूकेगी। इन्हें सड़क के दाएं तरफ से संचालित किया जाएगा।
  • अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली सिटी बसें अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पुलिस मुख्यालय, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेगें और पीएचक्यू के सामने से जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ कूच करेंगे। पुलिस मुख्यालय से उल्टी दिशा होकर ये वाहन अहिमामऊ की तरफ वापस नहीं जा सकेंगे।
  • सुलतानपुर रोड पर सवारी उतारने और बिठाने पर आज प्रतिबंध रहेगा। ये वाहन लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेगें।
  • ऑटो व ई-रिक्शा से जाने वाले लोग ध्यान दें
  • ई-रिक्शा शहीद पथ पर प्रतिबंधित है। इनका संचालन सर्विस रोड पर भी मैच के दिन नहीं होगा।
  • इसी प्रकार ऑटो भी शहीद पथ पर नहीं चलेंगे।
  • जबकि,अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली ई-रिक्शा व ऑटो अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेगें। इसके बाद पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जा सकेंगे।
  • वहीं, सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले ऑटो व ई-रिक्शा भी बाएं मुड़कर लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेगें।
  • किसी भी दशा में अहिमामऊ से 500 मीटर की परिधि में सवारी न उतारने न बैठाने की इजाजत है।
  • इसके अलावा कैब और किराए के अन्य वाहन हुसडि़या से सुशांत गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी न बिठाएंगे न ही उतारेंगे।
  • वहीं, एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतार सकेंगे।
  • अर्जुनगंज की तरफ से आने वाले वाहन पीएचक्यू के पीछे पिक एंड ड्रॉप स्टैंड पर सवारी उतारेगें।

यहां पार्क करें वाहन

गाड़ी के पास धारक अहिमामाऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियो होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन खड़ा करेंगे, जिनके पास वाहन के पास उपल्ब्ध नहीं हैं, वह भी अहिमामऊ से एचसीएल होकर ही जाएंगे। इनमें से पहले पहुंचने वाले 1000 वाहन स्वामियों को प्लासियो मॉल में पार्किंग दी जाएगी। इसके बाद लोग वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच में पार्किंग करेंगे। फिर सभी दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुए प्लासियो मॉल के पीछे पार्क किए जाएंगे। जबकि, वीआईपी के साथ आने वाले स्कोर्ट स्टेडियम से वापस होकर मॉल अथवा पीएचक्यू के पीछे वाली सड़कों पर वाहन पार्क कर सकेंगे। स्टेडियम के पास किसी भी दशा में वाहन पार्क नहीं किया जाएगा।

यहां खुला रहेगा एकल दिशा मार्ग

हुसडि़या अंडरपास से मलेशेमऊ अंडरपास, मलेशेमऊ से एसएसबी अंडर पास और शहीद पथ के दोनों तरफ एकल दिशा मार्ग खुला रहेगा, जबकि, प्लासियो अंडरपास मैच प्रारम्भ होने से समाप्त होने तक एकल दिशा मार्ग होगा, जिससे पीएचक्यू की तरफ जा सकेंगें, लेकिन वापसी नहीं होगी। अहिमामऊ चौराहे से पीएचक्यू होते हुए जी-20 तिराहा तक एकल दिशा मार्ग रहेगा।

50 इलेक्ट्रिक बसें संचालित

विश्वकप के इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक इकाना स्टेडियम पहुंचेंगे। ऐसे में क्रिकेटप्रेमियों की सुविधा के लिए पांच जगहों से इकाना स्टेडियम के लिए 50 इलेक्ट्रिक बसों को संचालित किया जाएगा। ये बसें मेट्रो स्टेशन से भी लिंक होंगी, जिससे यात्री सीधे मेट्रो तक जा सकेंगे।

सुबह 8 से रात 12 बजे तक डायवर्जन

इकाना स्टेडियम के लिए चारबाग बस स्टेशन से, इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन से, ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन से, अवध बस स्टेशन कमता व स्कूटर इंडिया कानपुर रोड से ई बसों को चलाया जाएगा। दूसरी ओर क्रिकेट मैच के दौरान रोडवेज बसें शहीद पथ से नहीं गुजरेंगी। इसके लिए दस रोडवेज कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह कर्मचारी बसों के डायवर्जन रूटों से गुजरना सुनिश्चित करेंगे। कर्मियों की ड्यूटी सुबह आठ से शाम चार बजे तक शाम चार बजे से रात 12 बजे तक रहेगी।

सिटी ट्रांसपोर्ट प्रशासन की ओर से इन बसों का रूट प्लान जारी किया गया, जिसके अनुसार शहर के पांच बड़े स्थानों से सीधे इकाना स्टेडियम तक सिटी बसें अपडाउन करेंगी। वहीं, 50 ई बसें कमता से कानपुर रोड वाया शहीद पथ, इकाना स्टेडियम के लिए चलेंगी। ये बसें रविवार सुबह 10 बजे से क्रिकेट मैच समाप्ति तक चलेंगी। इसमें 20 बसों को इंदिरानगर और ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन से चलाया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited