Indian Railway News: लखनऊ से गुजरने वाली कई ट्रेनें तीन महीने के लिए रद्द, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

Indian Railway News: रेलवे के इस फैसले ने ऐसे तमाम यात्रियों की मुसीबतों को बढ़ा दिया है जिन्होंने पहले से कंफर्म टिकट लिए थे। हालांकि राहत की बात ये है कि रेलवे ऐसे सभी यात्रियों की टिकट का पैसा उन्‍हें वापस यानी रिफंड करेगा।

भारतीय रेल। (सांकेतिक फोटो)

Indian Railway News: अगर आप भी आने वाले तीन महीनों में रेल यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो ठहरिए। ये खबर आपके काम की है क्‍योंकि लखनऊ मंडल से शुरू होने वाले तकरीबन 18 ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है। बता दें कि, रेलवे ने ये फैसला दिसंबर से फरवरी के बीच पड़ने वाले कोहरे के चलते लिया है। कहा जा रहा है कि, सभी तीन दर्जन ट्रेनें एक दिसंबर 2023 से 29 फरवरी 2024 के बीच रद्द रहेंगी। हालांकि कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं जिनके फेरे कम कर दिए गए हैं।

संबंधित खबरें

रेलवे के इस फैसले ने ऐसे तमाम यात्रियों की मुसीबतों को बढ़ा दिया है जिन्होंने पहले से कंफर्म टिकट लिए थे। हालांकि राहत की बात ये है कि रेलवे ऐसे सभी यात्रियों की टिकट का पैसा उन्‍हें वापस यानी रिफंड करेगा। उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा बताती हैं कि, अगर यात्रीगण रद्द हो चुकी ट्रेनों के बारे में कोई जानकारी चाहते हैं तो वे रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 और पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

दिसंबर से फरवरी तक ये ट्रेनें कैंसल

संबंधित खबरें
End Of Feed