Indian Railway: रेल यात्रियों के काम की खबर, सद्भावना समेत कई ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी, देरी से भी चलेंगी कुछ गाड़ियां

Indian Railway: बुढ़वल सीतापुर रूट पर बिसवां से सरैया के बीच दोहरीकरण कार्य होने के कारण रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेनें लखनऊ के रास्ते चलेंगी। ऐसे में अगर आप सर्दियों की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो एक बार सफर करने से पहले इस खबर को पढ़ लें।

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर

मुख्य बातें
  • रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर
  • सीतापुर रूट पर बिसवां से सरैया के बीच होगा दोहरीकरण कार्य
  • रेलवे ने ट्रेनों को लखनऊ के रास्ते चलाने का लिया फैसला

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए अहम और जरूरी खबर है। पहले तो कोहरे की वजह से रेल गाड़ियों का संचालन प्रभावित हो रहा है। अब बुढ़वल सीतापुर रूट पर बिसवां से सरैया के बीच दोहरीकरण कार्य की वजह से रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों को लखनऊ के रास्ते चलाने का फैसला लिया है। इस दौरान कुछ ट्रेनें देरी से भी चलेंगी। वहीं, समस्तीपुर में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते सद्भावना समेत कई गाड़ियों का संचालन 27 दिसंबर तक प्रभावित रहेगा। ऐसे में इस रूट पर आवागमन करने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है।

संबंधित खबरें

पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 14015/16 सद्भावना एक्सप्रेस 23, 25 और 27 दिसंबर को बदले रूट रक्सौल, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर के रास्ते दौड़ेगी। इसके अलावा 14009 बापूधाम मोतिहारी आनन्द विहार एक्सप्रेस का संचालन 25 और 27 दिसंबर को बेतिया तक ही किया जाएगा। 23 और 24 दिसंबर को 09451/52 गांधीधाम भागलपुर ट्रेन गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

संबंधित खबरें

मुजफ्फरपुर पोरबंदर एक्सप्रेस इस रास्ते से चलेगीउन्होंने बताया कि 12557/58 मुजफ्फरपुर आनन्द विहार ट्रेन का 23 से 27 तक नरकटियागंज, सिकटा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर होते हुए संचालन किया जाएगा। 24 और 26 दिसंबर को 15001/02 देहरादून मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 23 दिसंबर को 15653/54 जम्मूतवी गुवाहाटी वीकली, 22 से 27 दिसंबर तक 19037/38 बरौनी अवध एक्सप्रेस और 22 से 26 दिसंबर तक 19269/70 मुजफ्फरपुर पोरबंदर एक्सप्रेस भी इसी रूट से संचालित होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed