गोरखपुर रेलवे स्टेशन का बदलेगा 'तेवर और कलेवर', भौतिक के साथ कराएगा सांस्कृतिक यात्रा

सीएम योगी ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा नए गोरखपुर का नया रेलवे स्टेशन। आजादी के अमृत काल में विकसित होने जा रहे गोरखपुर स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाएं तो होंगी ही, वहां स्थानीय कला व विरासत का अद्भुत संगम भी होगा।

Gorakhpur Railway Station: भारतीय रेलवे इन दिनों देश के कई स्टेशनों के कायाकल्प में लगा हुआ है। बहुत से स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है। इन स्टेशनों में भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए इन्हें विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। अब इन रेलवे स्टेशनों की सूची में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन को का नाम भी जुड़ने वाला है।

दरअसल, अब भारतीय रेलवे गोरखपुर रेलवे स्टेशन के भी तेवर और कलेवर बदलने की योजना तैयार कर रहा है। इस स्टेशन को शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व बहुत सी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसके साथ ही साथ यह स्टेशन गोरखपुर की सांस्कृतिक छाप भी छोड़ेगा।

सीएम योगी ने की बैठकगोरखपुर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प को लेकर गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेलवे व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन को सेंटर ऑफ सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। सीएम योगी ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गोरखपुर रेलवे स्टेशन 'सेंटर ऑफ सिटी' के रूप में विकसित होगा। यह स्टेशन आधुनिक तो होगा ही, उसमें यहां की कला-संस्कृति भी अभिव्यक्त होगी।

सामने आया वीडियोसीएम योगी ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में प्रस्तावित नए रेलवे स्टेशन को दिखाया गया है, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस नजर आ रहा है। उन्होंने बताया, रेलवे स्टेशन स्थानीय कला और विरासत को भी संगम होगा। उन्होंने ट्वीट किया, 'नए गोरखपुर का नया रेलवे स्टेशन। आजादी के अमृत काल में विकसित होने जा रहे गोरखपुर स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाएं तो होंगी ही, वहां स्थानीय कला व विरासत का अद्भुत संगम भी होगा। अब यह स्टेशन मात्र भौतिक-यात्रा का ही माध्यम नहीं रहेगा, बल्कि हमें सांस्कृतिक-यात्रा भी कराएगा। गोरखपुर रेलवे स्टेशन की डिजाइन तैयार की गई है, जिसे जल्द ही अप्रूवल मिलने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited