गोरखपुर रेलवे स्टेशन का बदलेगा 'तेवर और कलेवर', भौतिक के साथ कराएगा सांस्कृतिक यात्रा
सीएम योगी ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा नए गोरखपुर का नया रेलवे स्टेशन। आजादी के अमृत काल में विकसित होने जा रहे गोरखपुर स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाएं तो होंगी ही, वहां स्थानीय कला व विरासत का अद्भुत संगम भी होगा।
दरअसल, अब भारतीय रेलवे गोरखपुर रेलवे स्टेशन के भी तेवर और कलेवर बदलने की योजना तैयार कर रहा है। इस स्टेशन को शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व बहुत सी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसके साथ ही साथ यह स्टेशन गोरखपुर की सांस्कृतिक छाप भी छोड़ेगा।
सीएम योगी ने की बैठकगोरखपुर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प को लेकर गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेलवे व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन को सेंटर ऑफ सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। सीएम योगी ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गोरखपुर रेलवे स्टेशन 'सेंटर ऑफ सिटी' के रूप में विकसित होगा। यह स्टेशन आधुनिक तो होगा ही, उसमें यहां की कला-संस्कृति भी अभिव्यक्त होगी।
सामने आया वीडियोसीएम योगी ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में प्रस्तावित नए रेलवे स्टेशन को दिखाया गया है, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस नजर आ रहा है। उन्होंने बताया, रेलवे स्टेशन स्थानीय कला और विरासत को भी संगम होगा। उन्होंने ट्वीट किया, 'नए गोरखपुर का नया रेलवे स्टेशन। आजादी के अमृत काल में विकसित होने जा रहे गोरखपुर स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाएं तो होंगी ही, वहां स्थानीय कला व विरासत का अद्भुत संगम भी होगा। अब यह स्टेशन मात्र भौतिक-यात्रा का ही माध्यम नहीं रहेगा, बल्कि हमें सांस्कृतिक-यात्रा भी कराएगा। गोरखपुर रेलवे स्टेशन की डिजाइन तैयार की गई है, जिसे जल्द ही अप्रूवल मिलने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
आज का मौसम, 30 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में 9 डिग्री तक लुढ़का पारा, पहाड़ों में बर्फबारी के आसार, तूफान 'फेंगल' इन राज्यों में मचाएगा कहर
Live Aaj Mausam Ka AQI 30 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली के चार इलाकों में AQI 400 पार, इन राज्यों की हवा में आया सुधार
Delhi Weather: दिल्ली में जोर पकड़ रही ठंड, सीजन का सबसे सर्द दिन रहा कल, प्रदूषण से अभी राहत नहीं
UP Weather: यूपी में अचानक बढ़ी ठंड, तापमान 8 डिग्री तक लुढ़का; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Bihar Weather Report: बिहार में ठंड से कांपेंगे हाथ-पांव, 14 जिलों में कोहरे का अलर्ट; पढ़ें ताजा अपडेट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited