Uttar Pradesh: दिल्ली के रूट पर 6 नई ट्रेनों का तोहफा! बदल जाएगा इन 37 गाड़ियों का समय, देखें लिस्ट
Indian Railway: उत्तर प्रदेश से दिल्ली एनसीआर के लिए 6 नई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। इन नई ट्रेनों के चलते 37 ट्रेनों का समय बदल जाएगा। ट्रेनों के परिचालन का नया टाइम टेबल एक अक्टूबर से लागू किया जाएगा। जानकारी ये भी सामने आई है कि रेलवे ने इस बदलाव के साथ कई ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का भी फैसला लिया है।
सांकेतिक तस्वीर।
UP News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से दिल्ली की यात्रा करने वालों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। यूपी से एनसीआर के लिए 6 नई ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की गई है। बढ़ाई गई 6 नई ट्रेनों के सुचारू ढंग से परिचालन हो सके, इसके लिए अलग-अलग 37 रेलगाड़ियों के समय में भी बदलाव किया जाएगा। नया टाइम टेबल आगामी एक अक्टूबर से लागू हो जाएगा। यानी रेलवे ने कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव करने की योजना बनाई है। ये जानकारी भी सामने आई है कि कई ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का भी प्लान तैयार किया गया है।
दिल्ली की 37 ट्रेनों का बदलेगा समय
रेलवे ने नई व्यवस्था के हिसाब से ट्रेनों के संचालन की योजना तैयार की है। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से ये जानकारी साझा की गई है कि नई ट्रेनों के अलावा अन्य ट्रेनों के समय में हुए बदलाव एक अक्टूबर से लागू किए जाएंगे। रेलवे ने 6 नई ट्रेनों के साथ-साथ कालिंदी एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों के नंबर बदलने का भी निर्णय लिया है। प्रयागराज से अहमदाबाद चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन का समय बदला जाएगा। ये ट्रेन पहले शुक्रवार शाम 7 बजे प्रयागराज से रवाना होती थी, इसका समय बदलकर शाम 6.50 बजे कर दिया गया है।
दिल्ली जाने वाली जिन 37 ट्रेनों के समय बदले जाने हैं उनमें प्रयागराज मंडल की 16, आगरा मंडल की 14 और झांसी मंडल की 7 ट्रेनें शामिल हैं। समय बदलने के साथ-साथ 8 ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई जाएगी। नीचे देखें, किन ट्रेनों की स्पीड़ बढ़ाई जाएगी।
गाड़ी नंबर 12581 (बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस) अब दिल्ली पहुंचने में 100 मिनट से कम का समय लेगी।
गाड़ी नंबर 11108 (बुंदेलखंड एक्सप्रेस) अब प्रयागराज से ग्वालियर 25 मिनट जल्दी पहुंचेगी।
गाड़ी नंबर 22969 (ओखा-बनारस एक्सप्रेस) बयाना से प्रयागराज पांच मिनट जल्दी पहुंचेगी।
किन-किन नई ट्रेनों का होगा परिचालन?
गाड़ी संख्या- 20961/20962 (उधना-बनारस)
गाड़ी संख्या- 20657/20658 (हुबली-हजरत निजामुद्दीन)
गाड़ी संख्या- 04185/04186 (फफूंद मेमू)
गाड़ी संख्या- 20171/20172 (रानी कमलापति- हजरत निजामुद्दीन) वंदे भारत एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 12945/12946 (वेरावल-बनारस सुपरफास्ट)
रेलवे ने ये जानकारी साथा की है कि नई लिस्ट के अनुसार तुलसी एक्सप्रेस का अयोध्या कैंट तक और कालिंदी एक्सप्रेस का प्रयागराज जंक्शन तक विस्तार भी किए जाने की योजना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited