Indian Railways : यूपी को जल्‍द मिलेगी दूसरी Vande Bharat Express, लखनऊ से गोरखपुर जाना होगा आसान

Indian Railways : भारतीय रेलवे ने मौजूदा वित्‍तीय वर्ष में चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की है। अब ये जानकारी भी सामने आई है कि यूपी के दो बड़े शहरों के बीच भी इस ट्रेन का संचालन शुरू कराया जाएगा।

​Indian Railways, Vande Bharat Express, Lucknow to Gorakhpur Train

वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन।

Indian Railways : भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा और रूट्स की बेहतरी के लिए काफी तेजी से वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत कर रहा है। इसी क्रम में बहुत से राज्‍यों को वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन के नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है। रेलवे ने अपने मौजूदा बुनियादी स्‍वरूप को बदलने के लिए इस एक्‍सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया था। विभिन्न मार्गों पर सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों के चलने के लिए भी विभाग काम कर रहा है। इसी बीच ये जानकारी सामने आई है कि यूपी को जल्‍द ही दूसरी वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है।

इन दो शहरों के बीच दौड़ेगी वंदे भारत

भारतीय रेलवे ने यूपी की राजधानी लखनऊ और गोरखपुर के बीच इस अत्‍याधुनिक ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है। इससे दोनों शहरों के बीच की दूरी जल्‍द से जल्‍द तय की जा सकेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक उत्तर पूर्व रेलवे जोन को मिलने वाली ये पहली ट्रेन है। इसके साथ ही उत्तर रेलवे जोन को मिलने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस पांचवी ट्रेन है। लखनऊ मंडल के रेलवे अधिकारी का कहना है कि दोनों शहरों के बीच इस ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव प्रारंभिक चरण में है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो इस ट्रेन के संचालन में विस्‍तार लाया जाएगा और तब यात्री दिल्ली तक सफर कर सकते हैं।

लखनऊ से गोरखपुर जल्‍द पहुंचेंगे

मौजूदा समय में लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस यात्रियों की पहली पसंद है। ये दोनों ट्रेनें ही कुल चार घंटे 45 मिनट में दोनों शहरों के बीच की दूरी तय करती हैं। हालांकि संभाव‍ना जताई जा रही है कि लखनऊ से गोरखपुर के बीच की दूरी वंदे भारत ट्रेन चार घंटे से कम समय में तय करेगी। इसके अलावा उत्‍तर पूर्व ही नहीं बल्कि रेलवे विभाग ने दक्षिण पूर्व जोन को भी ट्रेन का नया रैक अलॉट कराया है। जिससे वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन हावड़ा और पुरी के मध्‍य चलेगी। बता दें कि वंदे भारत ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए सेमी-हाई स्पीड ट्रेन सिद्ध होगी।

अब तक कितनी ट्रेनों की मिली सौगात

मौजूदा वित्‍तीय वर्ष की बात करें तो रेल मंत्रालय चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत कर चुका है। इनमें सिकंदराबाद से तिरुपति, तिरुवनंतपुरम-कासरगोड, अजमेर-दिल्ली कैंट और चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन को सम्मिलित किया गया है। गौरतलब है कि इनके लिए रेलवे अपने चेन्‍नई, रायबरेली और लातूर के कारखानों में इनके कोच तैयार करा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited