Amroha News: युवती से छेड़छाड़ के आरोपी के घर पर पार्टी कर रहे थे दारोगा, एसपी ने किया सस्पेंड

Amroha News: युवती से छेड़खानी और पिटाई के आरोपी के घर में दावत कर रहे दरोगा का वीडियो वायरल होने के बाद जिले के एसपी ने सस्पेंड कर दिया।

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक दरोगा ने यूपी के पुलिस महकमा को शर्मसार कर दिया। युवती से छेड़खानी और पिटाई करने वाले आरोपी के घर पर पार्टी में पहुंच गया। जब वीडियो वायरल हुआ तो जिले के एसपी ने स्वतः संज्ञान लेते हुए दारोगा को सस्पेंड कर दिया। यह बात तब सामने आई जब दारोगा दावत में खाना खा रहे थे तभी आरोपी के भाई पार्टी वीडियो बना रहा था उसी दौरान वो भी वीडियो कैप्टर हो गए। फिर यह वीडियो आरोपी ने अपने व्हाट्सअप स्टेट्स पर लगाया। फिर यह वीडियो वायरल हो गया। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है। दरोगा रामेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच सीओ को सौंपी दी गई है। अब पुलिस की छवि पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि दारोगा आरोपी का करीबी है इसलिए मामले को निपटा दिया।

संबंधित खबरें

गौर हो कि कुछ दिनों पहले युवती से छेड़खानी और पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। एक युवक युवती के साथ छेड़छाड़ करते हुए दिख रहा था। युवती के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की। युवती उससे बचने के लिए चिल्लाती रही। वह उसके साथ छेड़खानी करता रहा। कोई भी उसकी मदद करने नहीं पहुंचा। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस काफी तलाशी के बाद आरोपी का पता लगा पाई। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed