Lucknow Traffic Advisory: इकाना स्टेडियम में IPL का मैच आज, इन रास्तों पर लग सकता है भारी जाम; यहां देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

Lucknow Traffic Advisory: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज इंडियन प्रीमियर लीग का मैच होने वाला है। मैच के मद्देनजर यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए लखनऊ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। अगर आप भी बाहर निकलने की तैयारी कर रहे हैं तो ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर चेक करें।

Lucknow Traffic Advisory

लखनऊ पुलिस ने IPL मैच को देखते हुए जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Lucknow Traffic Advisory: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी। इसका अलगा मैच 7 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में है, जिसके चलते लखनऊ के कई रास्तों पर ट्रैफिक जाम लगने की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि इकाना स्टेडियम में IPL 2024 का दूसरा मैच आयोजित किया गया है। अनुमान है कि आज होने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के मैच को देखने दर्शकों की भारी भीड़ स्टेडियम पहुंचेगी। यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लखनऊ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसके चलते कई रास्तों पर प्रतिबंध लगाया है, तो वहीं कई रास्तों पर डायवर्जन बनाया गया है। अगर आप भी इस बीच घर से बाहर कहीं जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। यहां पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी दी गई है। लोगों को सलाह है कि घर से निकलने से पहले एडवाइजरी जरूर चेक करें और दोपहर तीन बजे से रात 12 बजे तक इकाना स्टेडियम की तरफ जाने से बचें।

ध्यान देने योग्य बातें

यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है। अपने वाहनों से आने वाले लोगों को निर्धारित पार्किंग एरिया में गाड़ी पार्क करने के बाद पैदल चलने वाले रास्ते का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। बता दें कि स्टेडियम में एंट्री केवल पासधारक कर सकते हैं। मोटर वाहनों के अनुसार, अलग-अलग रंग के पास तैयार किए गए है। इसके अलावा जिन दर्शकों ने ऑनलाइन टिकट ली है वह अपने साथ हार्ड कॉपी ले जाना न भूलें।

ट्रैफिक एडवाइजरी

➱ मैच के दौरान सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें शहीद पथ पर हुसडिया और सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुकेंगी।
➱ शहीद पथ और सर्विस रोड पर ई-रिक्शा और ऑटो चलाने पर प्रतिबंध है।
➱ हुसडिया से सुशांत गोल्फ सिटी के बीच कैब चालव सवारी नहीं ले सकते हैं। इस रास्ते के बीच में सवारी बैठना प्रतिबंधित है।
➱ शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज और निजी बसों सहित अन्य वाहनों की आवाजारी पूरी तरह से बंद रहेगी।
➱ शहीर पथ पर निजी वाहन, किराए की टैक्सी और कार से जाने पर रोक नहीं है।
➱ मैच के दौरान सुल्तानपुर रोड पर वाहन अमूल तिराहा से आगे डायवर्ट किए जाएंगे।
➱ अर्जुनगंज, कैंट की तरफ से आने वाले वाहनो को कटाई पुल पर मोड़ा जाएगा।
➱ अर्जुनगंज से आने वाले ई-रिक्शा और ऑटो अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे की सड़क पर अपनी सवारियां उतार सकेंगे।
➱ सुल्तानपुर रोड से आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा लुलु माल की ओर अपनी सवारियां उतारेंगे।
➱ अहिमामऊ से 500 मीटर एरिया के बीच कोई सवारी उतारी या बैठाई नहीं जा सकती है।
➱ एयरपोर्ट की तरफ आने वाले वाहनों को अहिमामऊ से पहले अपनी सवारी उतारनी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited