Lucknow News: लखनऊवालों के लिए खुशखबरी, अब महज़ इतने पैसे में पहुँच जाएंगे गोवा, ये है IRCTC का धांसू प्लान

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने लखनऊ से गोवा जाने के लिए हवाई यात्रा पैकेज लांच किया है। यह टूर पैकेज 25 से 28 जनवरी तक का है। इसके तहत तीन सितारा होटल में यात्री रुकेंगे और एसी बसों से गोवा घूमेंगे

IRCTC Tour Package

लखनऊ से गोवा का हवाई पैकेज

IRCTC Goa Package: अगर आप गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है। आईआसीटीसी ने इसके लिए हवाई यात्रा पैकेज लांच किया है। इसके तहत आपको चार दिन और तीन रात घूमने का मौका मिलेगा। साथ ही रुकने के लिए तीन सितारा होटल भी बुक किया जाएगा। इस पैकेज के तहत यात्रियों को लखनऊ से गोवा जाने की सुविधा मिलेगी। यात्री लखनऊ से गोवा आने-जाने की फ्लाइट पकड़ेंगे और गोवा में तीन सितारा होटल में ठहरेंगे।

एसी बस से घुमाया जाएगा गोवा

आईआरसीटीसी टूर पैकेज के तहत लोगों को स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए उन्हें एसी बसों में घुमाया जाएगा। इस टूर पैकेज में सैलानियों को मंगूशी मंदिर, अंजुना बीच, मीरामर बीच, बागा बीच, कैण्डोलिम बीच, अगुआडा किला, बेंज सेलिब्रिटी मोम संग्रहालय, बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मांडवी नदी पर क्रूज और स्नो पार्क में भी घूमने का मौका मिलेगा। यह टूर पैकेज 25 जनवरी से 28 जनवरी तक होगा।

टूर पैकेज का खर्च

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने इस टूर पैकेज के खर्च के बारे में बताया है। एक व्यक्ति के ठहरने पर इस टूर पैकेज की कीमत 44700 प्रति व्यक्ति होगी। अगर दो लोग एक साथ ठहरते हैं तो इसके लिए प्रति व्यक्ति टूर पैकेज 37100 रुपये का होगा। तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर पैकेज 36300 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। वहीं माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज 31700 रुपये बेड के साथ होगा और 30950 बिना बेड के होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited