Indian Railway: जरूरी खबर! झांसी-लखनऊ इंटरसिटी समेत तीन ट्रेनें रहेंगी रद्द, बदले रूट से चलेंगी ये गाड़ियां

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। झांसी से कानपुर सेंट्रल के बीच दोहरीकरण के कार्य के चलते तीन ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को परेशानी हो सकती। इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 21 को ट्रेन 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ इंटरसिटी रद्द रहेगी। ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

तीन ट्रेनें रद्द, कई मार्ग परिवर्तित कर चलेंगी

मुख्य बातें
  • इंटरलॉकिंग कार्य के चलते झांसी-लखनऊ पैसेंजर समेत तीन गाड़ियां रद्द
  • कई ट्रेनें मार्ग परिवर्तित कर चलाई जाएंगी
  • रेल प्रशासन ने कई गाड़ियों के फेरे बढ़ाए
Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। इस रूट पर सफर करने से पहले यह खबर पढ़ लें, ताकि बाद में परेशान न होना पड़े। दरअसल, भारतीय रेलवे वीरांगना लक्ष्मी बाई जंक्शन (झांसी) से कानपुर सेंट्रल के बीच दोहरीकरण के कार्य के चलते इंटरलॉकिंग का काम कराएगा। इस कार्य के चलते रेल प्रशासन द्वारा कई गाड़ियों के फेरों में बढ़ोतरी की है। जबकि, झांसी-लखनऊ इंटरसिटी समेत तीन गाड़ियां निरस्त भी की गईं हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग भी परिवर्तित किए गए हैं। इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 21 को ट्रेन 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ इंटरसिटी कैंसिल रहेगी। गाड़ी संख्या 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ और 01824 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई 12 से 21 फरवरी तक रद्द रहेगी।
संबंधित खबरें
रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 01813 /01814 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल 12 से 21 फरवरी तक उरई-कानपुर सेंट्रल-उरई के बीच रद्द रहेगी। उधर, गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोचूवेली 12 फरवरी को, 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर 13 फरवरी और 12521 बरौनी-एर्णाकुलम 14 फरवरी को भीमसेन-पामा खंड में रोकने का फैसला लिया गया है।
संबंधित खबरें
बदले रूट से चलेंगी यह ट्रेनें
संबंधित खबरें
End Of Feed