Indian Railway: जरूरी खबर! झांसी-लखनऊ इंटरसिटी समेत तीन ट्रेनें रहेंगी रद्द, बदले रूट से चलेंगी ये गाड़ियां
Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। झांसी से कानपुर सेंट्रल के बीच दोहरीकरण के कार्य के चलते तीन ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को परेशानी हो सकती। इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 21 को ट्रेन 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ इंटरसिटी रद्द रहेगी। ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर के रास्ते चलाई जाएगी।



तीन ट्रेनें रद्द, कई मार्ग परिवर्तित कर चलेंगी
- इंटरलॉकिंग कार्य के चलते झांसी-लखनऊ पैसेंजर समेत तीन गाड़ियां रद्द
- कई ट्रेनें मार्ग परिवर्तित कर चलाई जाएंगी
- रेल प्रशासन ने कई गाड़ियों के फेरे बढ़ाए
Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। इस रूट पर सफर करने से पहले यह खबर पढ़ लें, ताकि बाद में परेशान न होना पड़े। दरअसल, भारतीय रेलवे वीरांगना लक्ष्मी बाई जंक्शन (झांसी) से कानपुर सेंट्रल के बीच दोहरीकरण के कार्य के चलते इंटरलॉकिंग का काम कराएगा। इस कार्य के चलते रेल प्रशासन द्वारा कई गाड़ियों के फेरों में बढ़ोतरी की है। जबकि, झांसी-लखनऊ इंटरसिटी समेत तीन गाड़ियां निरस्त भी की गईं हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग भी परिवर्तित किए गए हैं। इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 21 को ट्रेन 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ इंटरसिटी कैंसिल रहेगी। गाड़ी संख्या 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ और 01824 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई 12 से 21 फरवरी तक रद्द रहेगी।
रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 01813 /01814 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल 12 से 21 फरवरी तक उरई-कानपुर सेंट्रल-उरई के बीच रद्द रहेगी। उधर, गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोचूवेली 12 फरवरी को, 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर 13 फरवरी और 12521 बरौनी-एर्णाकुलम 14 फरवरी को भीमसेन-पामा खंड में रोकने का फैसला लिया गया है।
बदले रूट से चलेंगी यह ट्रेनें
इसके अलावा, ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 15, 17, 18, 19 और 21 फरवरी को ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर के रूट से चलाई जाएगी। बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 11, 12, 13, 15, 16, 18, 19 और 20 फरवरी को इसी रास्ते से चलेगी। 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 14, 15, 17, 18 और 20 फरवरी को एवं 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 21 को कानपुर-इटावा -भिंड - ग्वालियर- वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी। जबकि 16 को चलने वाली 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस और गोरखपुर से 16, 17 और 19 फरवरी को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचूवेली एक्सप्रेस भी इसी मार्ग से चलाई जाएगी।
इन गाड़ियों का भी मार्ग परिवर्तित
15 फरवरी को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और 20 को 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 18 को 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 20 को 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस भी कानपुर- इटावा- भिंड और ग्वालियर होकर संचालित की जाएगी। 21 को 12597 गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस और 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस कानपुर-इटावा-टुंडला-आगरा कैंट-ग्वालियर होकर चलेगी। छपरा से 14 को चलने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्स और 15102 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस 16 को ललितपुर, खजुराहो, महोबा, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 01922 झांसी-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस का पांच अप्रैल से 28 जून तक हर बुधवार को झांसी से संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांद्रा टर्मिनल छह अप्रैल से 29 जून तक झांसी से चलेगी। गाड़ी संख्या 04121 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद सुपरफास्ट सूबेदारगंज से हर बृहस्पतिवार को चलकर रात 10.10 बजे झांसी स्टेशन पर पहुंचेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
Greater Noida: शाहबेरी मार्ग बंद होने से बढ़ी परेशानी, 10 मिनट के सफर में लग रहा 2 घंटे में समय
आज का मौसम, 27 March 2025 IMD Weather Forecast LIVE: दिल्ली से राजस्थान तक परेशान करेगी गर्मी, बिहार में बारिश के आसार, पहाड़ों पर गिरेगी बर्फ
कांग्रेस विधायक ने कर डाली सांधु-संतों की सांड से तुलना, बोले- 'भाजपा ने इन्हें दूसरों का खेत चरने छोड़ा'
UP Weather: यूपी में गर्मी का कहर शुरू, प्रयागराज-झांसी में 40 डिग्री पार पहुंचा पारा, आज कई जिलों में हॉट डे का अलर्ट
Ranchi: भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, जांघ में लगी गोली
कठुआ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई गोलीबारी, सर्च ऑपरेशन जारी
North Korea: किम ने उत्तर कोरिया के नए टोही और हमलावर ड्रोन के परीक्षणों का किया निरीक्षण
रणवीर संग ब्रेकअप की खबरों के बीच निक्की शर्मा ने फिर शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- सतर्क रहो लेडीज...
Greater Noida: शाहबेरी मार्ग बंद होने से बढ़ी परेशानी, 10 मिनट के सफर में लग रहा 2 घंटे में समय
GSEB Goa Board HSSC 12th Result 2025 Today: बिहार बोर्ड के बाद ये राज्य आज जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट, इस वेबसाइट पर सबसे पहले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited