झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड की जांच के लिए कमेटी गठित, 7 दिन में सौंपनी होगी रिपोर्ट; 10 बच्चों की हुई है मौत

शुक्रवार की रात झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में अचानक लगी आग की वजह से दम घुटने और झुलसने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई थी।

झारखंड मेडिकल कॉलेज अग्निकांड की जांच के लिए कमेटी गठित

झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना के संबंध में यूपी स्वास्थ्य विभाग की जांच कमेटी गठित की गई है। डीजी मेडिकल एजुकेशन की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। जांच कमेटी अगले 7 दिनों में मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट देगी। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इसे लेकर एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया है।

किन चीजों की जांच करेगी कमेटी

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इस घटना के संबंध में शनिवार को चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक की अध्यक्षता में एक चार सदस्यीय जांच समिति गठित करने की अधिसूचना जारी की।अधिसूचना के अनुसार झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना की जांच के लिए गठित समिति तीन बिंदुओं पर जांच करेगी। इसके तहत आग लगने का प्राथमिक कारण, किसी भी प्रकार की लापरवाही या दोष की पहचान और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं के बचाव हेतु सिफारिशें देने का दायित्व समिति को सौंपा गया है।

End Of Feed