यूपी के सभी गांवों में दिसंबर तक जिओ की 5जी सर्विस, मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान
लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने तोहफों की बारिश कर दी। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास ऐलान भी किए।
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि दो बार यूपी की पुण्यभूमि पर आना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि यूपी इस समय देश के दूसरे राज्यों के लिए आशा का केंद्र है। प्रगति के रास्ते पर तेजी से देश की सबसे बड़ा सूबा दौड़ रहा है। रिलायंस का हिस्सा बनना उनके लिए बड़ी बात है। भगवान राम की पुण्यभूमि पर वो लखनऊ में हैं। उन्होंने कहा कि वो यूपी के लिए कुछ बड़े ऐलान करने जा रहे हैं जिसमें दिसंबर तक सभी गांवों और कस्बों में 5जी की सेवा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम दो और प्रोडक्ट जिओ स्कूल और जिओ एआई डॉक्टर सेवा की भी शुरुआत करेंगे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
ललित राय author
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited