Road Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी स्लीपर बस पलटी, 38 लोग घायल
Road Accident: कन्नौज के तिर्वा थाना क्षेत्र के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सुबह 3 बजे यात्रियों से भरी प्राइवेट स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 38 लोगों घायल हुए हैं और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा
Road Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 38 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है, जिसमें 3 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में घायल होने वाले अधिकतर लोग गोरखपुर और गोंडा जिले के है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यात्रियों से भरी स्लीपर बस पलटी
घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दिल्ली की ओर जा रही प्राइवेट स्लीपर बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गई और उसके बाद पलट गई। बस में 80 सवारियां थी, जिसमें से 38 लोग घायल हो गए। इसमें 3 लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कन्नौज के तिर्वा थाना क्षेत्र के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर सुबह करीब 3 बजे ये हादसा हुआ।
ये भी पढ़ें - Samastipur: मुखिया की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोग सड़कों पर उतरे, समस्तीपुर-जन्दाहा मार्ग जाम
शराब पीकर बस चला रहा था ड्राइवर
घटना को लेकर मिल रही जानकारी के मुताबिक बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। हादसे में घायल हुए लोगों का कहना है कि चालक शराब पीकर बस चला रहा था, जिसके कारण ये हादसा हुआ है। सवारियां नींद में थी जब अचानक झटके के साथ सबकी नींद खुली। सवारियां एक दूसरे पर गिरने लगी और बस में चीख पुकार मच गई। जैसे तैसे कुछ लोग बाहर निकले तो देखा बस डिवाइडर से टकरा कर पूरी तरह पलट गई थी।
हादसे की जानकारी मिलते ही तिर्वा थाना पुलिस और यूपीडा की रेस्क्यू टीम एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने हादसे में घायल 38 सवारियों को मेडिकल कॉलेज भेजा। कन्नौज मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर रजनीश यादव ने बताया कि, हादसे में 38 यात्री घायल हो गए है, जिसमें से तीन की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर किया गया बाकी घायलों का इलाज जारी है। 38 घायलों में 30 लोग गोंडा के रहने वाले हैं।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 13 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली में छाया कोहरा; जानें अपने शहर का हाल
Live Aaj Mausam Ka AQI 13 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के लिए हरियाणा-पंजाब को नासा ने बताया जिम्मेदार, बिहार कई शहरों में प्रदूषण का खतरा
Kartik Purnima: पटना में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान की तैयारी, गंगा में की गई बैरिकेडिंग
Namo Bharat: दिल्ली-मेरठ नमो भारत को लेकर बड़ा अपडेट, इन 2 स्टेशनों पर शुरू हुई बिजली सप्लाई
मुजफ्फरनगर में जंगल से निकलकर गांव में पहुंचा विशालकाय अजगर, ग्रामीणों में मचा हड़कंप; सफलापूर्वक किया गया रेस्क्यू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited