Road Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी स्लीपर बस पलटी, 38 लोग घायल
Road Accident: कन्नौज के तिर्वा थाना क्षेत्र के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सुबह 3 बजे यात्रियों से भरी प्राइवेट स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 38 लोगों घायल हुए हैं और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा
Road Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 38 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है, जिसमें 3 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में घायल होने वाले अधिकतर लोग गोरखपुर और गोंडा जिले के है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यात्रियों से भरी स्लीपर बस पलटी
घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दिल्ली की ओर जा रही प्राइवेट स्लीपर बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गई और उसके बाद पलट गई। बस में 80 सवारियां थी, जिसमें से 38 लोग घायल हो गए। इसमें 3 लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कन्नौज के तिर्वा थाना क्षेत्र के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर सुबह करीब 3 बजे ये हादसा हुआ।
ये भी पढ़ें - Samastipur: मुखिया की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोग सड़कों पर उतरे, समस्तीपुर-जन्दाहा मार्ग जाम
शराब पीकर बस चला रहा था ड्राइवर
घटना को लेकर मिल रही जानकारी के मुताबिक बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। हादसे में घायल हुए लोगों का कहना है कि चालक शराब पीकर बस चला रहा था, जिसके कारण ये हादसा हुआ है। सवारियां नींद में थी जब अचानक झटके के साथ सबकी नींद खुली। सवारियां एक दूसरे पर गिरने लगी और बस में चीख पुकार मच गई। जैसे तैसे कुछ लोग बाहर निकले तो देखा बस डिवाइडर से टकरा कर पूरी तरह पलट गई थी।
हादसे की जानकारी मिलते ही तिर्वा थाना पुलिस और यूपीडा की रेस्क्यू टीम एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने हादसे में घायल 38 सवारियों को मेडिकल कॉलेज भेजा। कन्नौज मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर रजनीश यादव ने बताया कि, हादसे में 38 यात्री घायल हो गए है, जिसमें से तीन की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर किया गया बाकी घायलों का इलाज जारी है। 38 घायलों में 30 लोग गोंडा के रहने वाले हैं।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited