Road Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी स्लीपर बस पलटी, 38 लोग घायल

Road Accident: कन्नौज के तिर्वा थाना क्षेत्र के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सुबह 3 बजे यात्रियों से भरी प्राइवेट स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 38 लोगों घायल हुए हैं और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा

Road Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 38 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है, जिसमें 3 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में घायल होने वाले अधिकतर लोग गोरखपुर और गोंडा जिले के है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यात्रियों से भरी स्लीपर बस पलटी

घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दिल्ली की ओर जा रही प्राइवेट स्लीपर बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गई और उसके बाद पलट गई। बस में 80 सवारियां थी, जिसमें से 38 लोग घायल हो गए। इसमें 3 लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कन्नौज के तिर्वा थाना क्षेत्र के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर सुबह करीब 3 बजे ये हादसा हुआ।

शराब पीकर बस चला रहा था ड्राइवर

घटना को लेकर मिल रही जानकारी के मुताबिक बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। हादसे में घायल हुए लोगों का कहना है कि चालक शराब पीकर बस चला रहा था, जिसके कारण ये हादसा हुआ है। सवारियां नींद में थी जब अचानक झटके के साथ सबकी नींद खुली। सवारियां एक दूसरे पर गिरने लगी और बस में चीख पुकार मच गई। जैसे तैसे कुछ लोग बाहर निकले तो देखा बस डिवाइडर से टकरा कर पूरी तरह पलट गई थी।

End Of Feed