Karhal Upchunav Result 2024: करहल में कुम्हलाया 'कमल', सपा के तेजप्रताप जीते
Karhal UpChunav Result, (करहल उपचुनाव के नतीजे, करहल उपचुनाव परिणाम 2024) Uttar Pradesh By Election Results, Karhal upchunav Natije 2024 Today Updates: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सांसद चुने जाने के बाद करहल सीट को खाली कर दिया था। जिसके बाद हो रहे उपचुनाव में 7 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
करहल उपचुनाव नतीजे
Karhal UP Chunav Result, (करहल उपचुनाव परिणाम 2024) By Election Results Today Updates: मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट सहित उत्तर प्रदेश की सभी 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुआ था। सपा का गढ़ रही करहल सीट पर इस बार फूफा और भतीजा आमने-सामने हैं।
करहल विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला सपा प्रत्याशी तेजप्रताप सिंह और भाजपा के अनुजेश प्रताप सिंह के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। सपा के तेजप्रताप को 1,04,304 वोट मिले, जबकि भाजपा के अनुजेश प्रताप सिंह के हिस्से में 89,579 वोट पड़े। तीसरे नंबर पर बसपा के अविनाश कुमार शाक्य रहे जिन्हें 8409 वोट मिले। 2499 वोट के साथ चौथे पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रदीप, 594 मतों के साथ पांचवें नंबर पर एसएसपी पार्टी के विवेक यादव रहे।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सांसद चुने जाने के बाद करहल सीट को खाली कर दिया था। जिसके बाद हो रहे उपचुनाव में 7 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाई। बता दें कि मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बुधवार को करहल में 53.92 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
यह भी पढ़ें: सीसामऊ में सांय-सांय दौड़ी साइकिल
मतगणना से जुड़ा ताजा अपडेट यहां पढ़ें:
सपा का बड़ा बयान आया सामने
समाजवादी पार्टी ने 'एक्स' पर लिखा कि चुनाव आयोग मतदान में तो धांधली बेईमानी और भाजपा के पक्ष में पक्षपाती/बेइमानी काम कर ही चुका है, कृपया ईसीआई, ईसीयूपी और राजीव कुमार से निवेदन है कि मतगणना में बेईमानी ना होने दें अन्यथा जनता जनांदोलन कर देगी और इस बार जनांदोलन ईसीआई के खिलाफ होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
बांद्रा पुलिस ने करीना और सैफ अली खान का बयान दर्ज किया, हमलावर अब तक गिरफ्त से दूर
Faridabad में चचेरे भाई को गोली से छलनी किया सीना, प्रापर्टी विवाद में मर्डर
स्वयं सहायता समूह ‘जीविका’ बना देशभर में अव्वल, बिहार की जीविका दीदियां आर्थिक रूप से हो रही हैं स्वावलंबी
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, यूपी में भी फॉग का अलर्ट
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-NCR में सांसों को राहत! हटाया गया ग्रैप-3; खत्म हो गईं ये सारी पाबंदियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited