यूपी में शौहर ने फोन पर दिया तलाक, दूसरी महिला से निकाह की तैयारी; CM योगी से इंसाफ की मांग

Kaushambi Triple Talaq: कौशांबी जिले में तीन तलाक देकर पति दूसरी शादी कर रहा है। जिसे लेकर पत्नी ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि शादी के एक साल बाद ही पति ने मारपीट शुरू कर दी थी। दोनों की दो बेटियां है, जिसके बाद अब फोन पर तील तलाक देकर पति दूसरी शादी करने जा रहा है-

तीन तलाक को लेकर महिला ने CM योगी से की इंसाफ की मांग

Kaushambi Triple Talaq: कौशांबी जिले में ट्रिपल तलाक का एक मामला सामने आया है। जिसमें पहली पत्नी को तीन तलाक देकर पति दूसरी शादी कर रहा है। पीड़ित महिला ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। मामला कोखराज थाना इलाके के शाखा बरीपुर गांव का है। दरअसल, शाखा बरीपुर गांव के रहने वाले हाशिम सिद्दीकी ने अपनी बेटी इकतेशा सिद्दीकी की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ 15 नवंबर 2016 को गांव के ही शाहबाज अहमद के साथ की थी।

मारपीट से परेशान महिला

पीड़ित महिला का आरोप है कि शादी के एक साल बाद उसका पति उसे आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करता रहा। उसकी दो बेटियां भी हैं। पहली बेटी 5 साल की और दूसरी बेटी एक साल की है। पहले वह अपनी बेटियों के लिए पति का हर जुर्म सहती रही। पिछले महीने उसके पति ने मारपीट कर उसको घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह बच्चों को लेकर मायके चली गई। इस पर उसके पति ने फोन पर तीन तलाल दे दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति 7 नवंबर को दूसरी शादी करने जा रहा है।

End Of Feed