लखनऊ में महंगा होगा कुत्ता और गाय पालना, इस माह बढ़ेगी लाइसेंस फीस, लगेगी यह खास चिप

License Fee For Dogs: लखनऊ में अब कुत्ता और गाय पालने वालों पर भी महंगाई की मार पड़ने वाली है। अप्रैल में गाय और कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस शुल्क की बढ़ी हुई दरें लागू की जाएंगी। ऐसे ही पेट क्लीनिक, ब्रीडिंग सेंटर और स्टोर के लाइसेंस भी अप्रैल से बनाए जाएंगे। कुत्तों का लाइसेंस चिप वाला होगा तो उन्हें ट्रैक करने में आसानी होगी।

कुत्ता और गाय पालना होगा महंगा, बढ़ेगी लाइसेंस फीस

मुख्य बातें
  • अब लखनऊ में कुत्ता और गाय पालना हो जाएगा महंगा
  • एक लाइसेंस पर पाल सकेंगे दो कुत्ते, चिप वाले होंगे लाइसेंस
  • पेट क्लीनिक, ब्रीडिंग सेंटर और स्टोर के लिए अप्रैल से बनेंगे लाइसेंस


License Fee For Dogs: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अप्रैल माह से गाय व कुत्ता पालना अब और भी महंगा हो जाएगा। इसके साथ ही एक व्यक्ति लाइसेंस लेकर अधिकतम दो कुत्ते ही पाल पाएगा। खास बात है कि यह लाइसेंस चिप वाले होंगे। पालतू पशुओं के लिए क्लीनिक, ब्रीडिंग सेंटर और पेट्स स्टोर चलाने के लिए भी लखनऊ नगर निगम से लाइसेंस लेना जरूरी हो जाएगा। पहली बार यह व्यवस्था लागू होगी। इनके लिए भी अप्रैल माह से लाइसेंस बनाए जाएंगे। नगर निगम सदन में लिए गए फैसलों पर अमल के लिए महापौर संयुक्ता भाटिया ने कार्रवाई की रिपोर्ट जारी कर दी है।

संबंधित खबरें

विभागीय स्तर पर फैसलों को लागू करने के लिए नगर आयुक्त की तरफ से आदेश इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। उधर, नगर निगम सदन की पिछले साल 17 नवंबर को बैठक हुई थी। इस बैठक में गाय पालने के लिए लाइसेंस का शुल्क 30 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने की मंजूरी दे दी गई थी।

संबंधित खबरें

चिप वाला होगा कुत्तों का लाइसेंस

संबंधित खबरें
End Of Feed