कमजोर हुई भाजपा वाले अखिलेश के दावे पर केशव प्रसाद का पलटवार; बोले- मजबूत है UP सरकार
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए 2027 में भाजपा की बड़ी जीत का दावा किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के एक दिन बाद केशव प्रसाव ने कहा कि भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मजबूत संगठन और सरकार है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (फोटो साभार: @kpmaurya1)
- जेपी नड्डा से केशव प्रसाद ने की थी मुलाकात।
- अखिलेश यादव पर जमकर बरसे केशव प्रसाद।
- केशव प्रसाद ने 2027 में भाजपा की जीत का किया दावा।
Uttar Pradesh: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के एक दिन बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश और उत्तर प्रदेश, दोनों जगहों पर भाजपा का मजबूत संगठन और सरकार होने का दावा किया है। उन्होंने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए यह भी दावा किया कि उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा 2017 की तरह बड़ी जीत हासिल करेगी।
नड्डा से मिले थे केशव प्रसाद मौर्य
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।
केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "सपा बहादुर अखिलेश यादव जी, भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मजबूत संगठन और सरकार है, सपा का पीडीए धोखा है। यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है, भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहरायेगी। फिर एक बार डबल इंजन सरकार।"
यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस सांसद देश के जनादेश का कर रहे अपमान', यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
'कमजोर हुई भाजपा, कुर्सी की लड़ाई में जनता परेशान'
इससे पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा के अंदर कुर्सी की लड़ाई होने का दावा करते हुए यह कहा था कि कुर्सी की लड़ाई में जनता परेशान है और भाजपा कमजोर हुई है। अखिलेश यादव के इसी कटाक्ष पर केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है।
(इनपुट: आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited