देवरिया: सिपाही को मार डाला था कुचलकर, अब पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर
Liquor Smuggler Arrested: सिपाही के हत्या के सभी आरोपी सलेमपुर से देवरिया के तरफ किसी घटना को अंजाम देने आ रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सोनूघाट के पास घेराबंदी कर दी। घराबंदी के बाद आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई।
देवरिया: सिपाही को मार डाला था कुचलकर, अब पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर (प्रतीकात्मक फोटो- pixabay)
Liquor Smuggler Arrested: देवरिया जिले में कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कबूला है कि 19 सितंबर को बैरियर पर ड्यूटी कर रहे सिपाही महानंद की हत्या इन्हीं शराब तस्करों ने की है। बता दें 19 सितंबर को सिपाही महानंद शराब तस्करी की सूचना मिलने पर भटनी के केरवनिया पुल के पास बैरियर बंद कर रहे थे तभी शराब तस्करों ने स्कॉर्पियों से कुचल कर महानंद की हत्या कर दी थी।
पुलिस और आरोपियों के बीच हुई मुठभेड़
दरअसल, एसओजी व कोतवाली पुलिस को शनिवार को मुखबिरों द्वारा यह सूचना मिली कि महानंद सिपाही के हत्या के सभी आरोपी सलेमपुर से देवरिया के तरफ किसी घटना को अंजाम देने आ रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सोनूघाट के पास घेराबंदी कर दी। घराबंदी के बाद आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
सिपाही महानंद की थी हत्या
हालांकि पुलिस ने आरोपियों के पास से असलहा बरामद किए गए है। गिरफ्तारी के बाद पुछताछ में आरोपियों ने यह कबूला है कि शराब तस्करी के दौरान उसने सिपाही की स्कॉर्पियों से कुचल कर हत्या की थी। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सिपाही महानंद की जान शराब तस्कर को रोकने के दौरान चली गई। सोनूघाट के पास एसओजी व कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited