Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट

Kundarki UpChunav Result, (कुंदरकी उपचुनाव के नतीजे, कुंदरकी उपचुनाव परिणाम 2024) Uttar Pradesh By Election Results, Kundarki upchunav Natije 2024 Today Updates: कुंदरकी में सीधा मुकाबला भाजपा और सपा के बीच ही था, लेकिन आखिरकार ये सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई है। मतगणना पूरी होने पर बीजेपी के रामवीर सिंह ने 144791 वोटों से सपा प्रत्याशी से हरा दिया है।

कुंदरकी

Kundarki UP Chunav Result, (कुंदरकी उपचुनाव परिणाम 2024) By Election Results Today Updates: कुंदरकी विधानसभा सीट सहित उत्तर प्रदेश की सभी 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुआ था। इस सीट पर 1993 के बाद से भाजपा का खाता नहीं खुला था, लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी ने उस मिथक को तोड़ते हुए बड़ी जीत दर्ज की है। लगातार तीन चुनाव हारने वाले बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान को करारी हार दी है। विधानसभा की जनता ने बीजेपी को 170371 वोट और सपा प्रत्याशी को 25580 वोट दिए हैं। कुल मिलाकर रामवीर सिंह ने 144791 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है। आंकड़ों के मुताबिक, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चांद बाबू 14201 के साथ तीसरे, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मोहम्मद वरीश 8111 मतों के साथ चौथे और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के रफतुल्ला महज 1,099 मतों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

इस वर्ष कुंदरकी सीट से विधायक जियाउर रहमान (सपा) के लोकसभा चुनाव में संभल संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद यह सीट खाली हुई थी। मुरादाबाद लोकसभा के अंतर्गत आने वाली कुंदरकी विधानसभा सीट पर भाजपा और सपा के बीच कांटे का मुकाबला था। महज भाजपा को छोड़ दिया जाए तो कुंदरकी से तमाम राजनीतिक दलों ने मुस्लिम चेहरे को मैदान में उतारा था। सपा के हाजी रिजवान और भाजपा के रामवीर सिंह के बीच शुरुआती दौर से टक्कर देखने को मिल रही थी।

मतगणना से जुड़ा ताजा अपडेट -

  • सभी राउंड के वोटों की गिनती पूरी होनो के बाद भारतीय जनता पार्टी के रामवीर सिंह ने जीत दर्ज की है।
  • 31 राउंड पूरे होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी 142519 वोटों से आगे चल रहे हैं।
  • कुंदरकी में 30 राउंड की गिनती पूरी होने पर बीजेपी प्रत्याशी 140230 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं।
  • कुंदरकी में 27 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी 131399 वोटों से आगे।
  • कुंदरकी में 23 राउंड की गिनती पूरी, भारतीय जनता पार्टी के रामवीर सिंह 118347 वोटों से आगे।
  • सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान 87,091 वोट से पीछे चल रहे हैं। पहले नंबर पर मौजूद भाजपा नेता रामवीर एकतरफा बढ़त हासिल किए हुए हैं।
  • कुंदरकी में रामवीर सिंह ने सपा प्रत्याशी के खिलाफ बड़ी बढ़त हासिल की।
  • कुंदरकी में छठें राउंड की गिनती जारी। भाजपा के रामवीर सिंह 26,161 वोटों से आगे।
  • चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, कुंदरकी से भाजपा के रामवीर सिंह आगे चल रहे हैं।
  • मतगणना के बीच समाजवादी पार्टी का आरोप भाजपा के इशारे पर काम हो रहा है। मतगणना के आंकड़े चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपडेट नहीं हो रहे।
  • शुरुआती रुझानों के बीच अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि मतगणना में बेईमानी ना होने दें अन्यथा जनता जनांदोलन कर देगी और इस बार जनांदोलन ईसीआई के खिलाफ होगा।
  • शुरुआती रुझानों में भाजपा को पीछे छोड़ते हुए सपा ने बढ़त बना ली है।
  • फिलहाल पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है।
  • कुंदरकी में सबसे अधिक 32 दौर की मतगणना पूरी होगी।
  • मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें: सीसामऊ में सांय-सांय दौड़ी साइकिल
End Of Feed