Ayodhya: रामनवमी पर अयोध्या में उमड़ेगी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तों के लिए किए गए ये खास इंतजाम
Ayodhya: रामनवमी के दौरान अयोध्या राम लला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके लिए सीएम योगी के निर्देशों पर पहले से तैयारियां कर ली गई है।

अयोध्या राम मंदिर
Ayodhya: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च यानी रविवार से हो रही है। देशभर के सभी मंदिरों में चैत्र नवरात्रि को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस कड़ी में अयोध्या स्थिति श्री राम लला के मंदिर में भी चैत्र नवरात्रि को लेकर तैयारियां की जा रही है। रामनवमी को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं। ऐसे में यहां भारी संख्या में भक्तों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। यहां रोजाना श्री रामलला के दर्शनार्थ 3 से 4 लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रामनवमी के अवसर पर यहां 20 से 25 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है।
अयोध्या में रामनवमी की तैयारियां
रामनवमी की तैयारियों को लेकर भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रभु श्री राम के दिव्य-भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद अयोध्या में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। चैत्र नवरात्रि में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की संभावना जताई जा रही है। वर्तमान समय में रोजाना 3 से 4 लाख श्रद्धालु भगवान श्री राम के दर्शन कर रहे हैं। रामनवमी में संभावना है कि श्रद्धालुओं की भारी संख्या अयोध्या पहुंचेगी।
श्रद्धालुओं के लिए
भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि रामनवमी के दौरान गर्मी अपनी चरम सीमा पर होगी। उसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी के निर्देश पर यहां शेड की व्यवस्था की जाएगी। जमीन पर कालीन और मैटिंग लगाए जाएंगे। इसके अलावा गर्मी से बचाव के लिए टेंट की व्यवस्था की जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं के लिए फलाहार की व्यवस्था भी की जाएगी। ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
यातायात व्यवस्था भी होगी दुरुस्त
श्रद्धालुओं को दर्शन करने के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसलिए हम कुछ सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर काम करेंगे। यहां पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाएगा ताकि वाहनों से अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को समस्या न हो। हम चाहते हैं कि यहां आने वाले श्रद्धालु अयोध्या से एक अच्छा संदेश लेकर जाएं।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

महंगा हुआ सफर... NHAI ने हाइवे और एक्सप्रेसवे पर बढ़ाया टोल टैक्स, जानें नए रेट

आज का मौसम, 2 April 2025 IMD Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में तीखी धूप, एमपी और राजस्थान में बारिश के आसार, इन राज्यों में ओले गिरने का अलर्ट

इस मशहूर हिल स्टेशन पर बनेगा एशिया का सबसे लंबा Ropeway, जाम मुक्त होगा शहर

ट्रिपल तलाक से लड़ने वाली सायरा बानो को राज्यमंत्री का दर्जा, एक बार फिर मिली महिला आयोग की जिम्मेदारी

Muzaffarnagar Accident: कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत, 2 बच्चों समेत चार लोगों की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited