लखनऊ के आदित्य वर्मा-फर्रुखाबाद के सुदीश कनौजिया Lavaste का कान्स में होगा प्रीमियर, ट्रेलर आंखें कर देगा नम

Lavaste Trailer: एक तरफ योगी सरकार फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन दे रही है तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के कलाकारों का डंका बॉलीवुड में खूब बज रहा है। हाल ही में फर्रुखाबाद के रहने वाले निर्देशक सुदीश कनौजिया और लखनऊ के रहने वाले निर्माता आदित्य वर्मा ने लावारिश लाशों पर आधारिक फिल्म Lavaste बनाई है जोकि कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी।

Lavaste Trailer Release : एक तरफ योगी सरकार फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन दे रही है तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के कलाकारों का डंका बॉलीवुड में खूब बज रहा है। हाल ही में फर्रुखाबाद के रहने वाले निर्देशक सुदीश कनौजिया और लखनऊ के रहने वाले निर्माता आदित्य वर्मा ने लावारिश लाशों पर आधारिक फिल्म Lavaste बनाई है जोकि कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। सुदीश कनौजिया ने फर्रुखाबाद से और आदित्य वर्मा ने लखनऊ से निकलकर मुंबई का रास्ता तय किया है। दोनों ने सह निर्माता रोहनदीप सिंह के साथ मिलकर एक ऐसी कहानी को पर्दे पर प्रस्तुत किया है जिसमें हमारे समाज में लावारिस लाशों की अनकही त्रासदी को दिखाया गया है।

इस फिल्म का विषय काफी सामाजिक है और यह सोचने पर मजबूर करता है। फिल्म का विषय ऐसा है कि झकझोर कर रख देता है। इस फिल्म में मशहूर एक्टर ओमकार कपूर, मनोज जोशी, बृजेंद्र काला, उर्वशी एस शर्मा, शुभांगी लतकर, आदित्य वर्मा ने अभिनय किया है। फिल्म का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर 13 मई, 2023 को लॉन्च किया गया। 26 मई को रिलीज होने वाली इस फिल्म की कहानी बीटेक ग्रेजुएट सत्यांश की कहानी है, जिसका काम लावारिश शवों को उठाना है।

एडिव प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड की इस फिल्म का ट्रेलर जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अपनों के होते हुए भी अंत समय में कोई अपना अंतिम संस्कार करने के लिए नहीं होता है। दो मिनट 33 सेकंड के ट्रेलर को देख आंखें नम हो जाती हैं। अब तक ट्रेलर को लाखों लोग देख चुके हैं और यूट्यूब पर कमेंट में यूजर्स काफी प्रशंसा कर रहे हैं। बीते वर्षों में कोरोना महामारी के दौरान इस भयानक दृश्य को करीब से देखा भी गया है। यह फिल्म मृतक व्यक्तियों की दिल दहला देने वाली कहानियों में गहराई तक जाती है, जो वारिस होने के बावजूद लावारिस रहते हैं। सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, निर्माताओं ने घोषणा की है कि इस फिल्म के मुनाफे का 10% लावारिस लाशों को उठाने के संगठनों के साथ साझा किया जाएगा।

End Of Feed