लखनऊ के आदित्य वर्मा और फर्रुखाबाद के सुदीश कनौजिया ने बनाई फिल्म Lavaste, लावारिश शवों की कहानी नम कर देगी आंखें

उत्तर प्रदेश के कलाकार बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। फर्रुखाबाद के रहने वाले निर्देशक सुदीश कनौजिया और लखनऊ के रहने वाले निर्माता आदित्य वर्मा की फिल्म Lavaste रिलीज को तैयार है।

Lavaste Teaser

Lavaste Teaser: एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में फिल्म निर्माण और राज्य के कलाकारों को प्रोत्साहित कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के कलाकार बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। हाल ही में यूट्यूब पर बॉलीवुड फिल्म Lavaste का टीजर रिलीज हुआ है जिसे अब तक 1.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस फिल्म का विषय काफी सामाजिक है और यह सोचने पर मजबूर करता है। फिल्म का विषय ऐसा है कि झकझोर कर रख देता है। इस फिल्म में मशहूर एक्टर ओमकार कपूर, मनोज जोशी, बृजेंद्र काला, उर्वशी एस शर्मा, शुभांगी लतकर, आदित्य वर्मा ने अभिनय किया है।

संबंधित खबरें

एडिव प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड की इस फिल्म का टीजर जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फर्रुखाबाद के रहने वाले निर्देशक सुदीश कनौजिया और लखनऊ के रहने वाले निर्माता आदित्य वर्मा ने सह निर्माता रोहनदीप सिंह के साथ मिलकर एक ऐसी कहानी को पर्दे पर प्रस्तुत किया है जिसमें हमारे समाज में लावारिस लाशों की अनकही त्रासदी को दिखाया गया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अपनों के होते हुए भी अंत समय में कोई अपना अंतिम संस्कार करने के लिए नहीं होता है। बीते वर्षों में कोरोना महामारी के दौरान इस भयानक दृश्य को करीब से देखा भी गया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed