सिंचाई विभाग के बाद कल से LDA शुरू करेगा सर्वे, कुकरैल नदी के ग्रीन बेल्ट पर निर्माण के खिलाफ होगी कार्रवाई
लखनऊ में सिंचाई विभाग के बाद अब एलीडीए कुकरैल नदी की ग्रीन बेल्ट पर बनी कॉलोनियों का घर-घर सर्वे शुरू करेगा। यह कार्य कल से शुरू हो रहा है। कुकरैल नदी के ग्रीन बेल्ट के सीमांकन का विरोध करने के लिए लोगों ने अपने घरों के बाहर रजिस्ट्री की फोटो कॉपी चिपकाई है।
LDA सोमवार से शुरू करेगा सर्वे
Lucknow News: लखनऊ में सोमवार से कुकरैल नदी की ग्रीन बेल्ट पर बनी कॉलोनियों का सर्वे शुरू हो रहा है। सिंचाई विभाग के बाद अब कल से एलडीए इन कॉलोनियों का घर-घर सर्वे करेगा। सर्वे के लिए नगर निगम के जारी गृहकर निर्धारण की रिपोर्ट के आधार पर एलडीए कार्रवाई करेगा और घर के मालिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करेगा। इसके अलावा कुकरैल नदी के ग्रीन बेल्ट पर प्लाटिंग और निर्माण कराने के जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की मांग भी की जा रही है। इस बीच पंतनगर के लोग ग्रीन बेल्ट के सीमांकन का विरोध कर रहे हैं। जिसके लिए लोगों ने अपने घरों के बाहर रजिस्ट्री की फोटो कॉपी चिपका दी है।
ये भी पढ़ें - UP में आधी रात 11 आईएएस के तबादले, अयोध्या DM की हुई छुट्टी; जानें किसके हिस्से आया कौन जिला?
सिंचाई विभाग का सर्वे पूरा
सिंचाई विभाग ने कुकरैल नदी के किनारे बने मकानों को तोड़ने के लिए सर्वे पूरा कर लिया है। नदी के दोनों ओर 50 मीटर के दायरे में आने वाले मकानों और अपार्टमेंट्स पर लाल निशान लगा दिया गया है। इस कार्रवाई के तहत करीब दो हजार निर्माण कार्य आ रहे हैं। ग्रीन बेल्ट पर हुए निर्माण को लेकर एलडीए कारण बताओ नोटिस जारी करेगा। जिसका जवाब मिलने के बाद ध्वस्तीकरण का आदेश एलडीए द्वारा जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - फोटो शूट का निकल गया भूत, एक तरफ ट्रेन थी एक तरफ खाई; 90 फीट से पत्नी का हाथ पकड़कर छलांग लगाई
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
कुकरैल नदी के उद्गम स्थान से गोमती नदी तक इसके जल प्रवाह क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। यहां अतिक्रमण हटाने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने अकबरनगर मामले की सुनवाई के दौरान अपने अंतिम आदेश में दिया था। कुकरैल रिवर फ्रंट को विकसित करने के लिए भीखमपुर, अकबरनगर प्रथम और द्वितीय के निर्माण को ध्वस्त किया जा चुका है। जिसके बाद अब खुर्रमनगर, रहीमनगर, पंतनगर, इंद्रप्रस्थ कालोनी, अबरारनगर का सर्वे शुरू हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited