Lucknow News: मुख्तार अंसारी से छीनी गई जमीन पर अब LDA बनाएगा सस्ते मकान, जल्द शुरू होगा निर्माण

Lucknow news: LDA अगले सप्ताह से मुख्तार अंसारी के चंगुल से मुक्त कराए गए पॉश डालीबाग इलाके में करीब 20000 वर्ग फुट के भूखंड पर LDA गरीबों के लिए चार मंजिला दो अपार्टमेंट बनाएगा।

Lucknow news

मुख्तार अंसारी से मुक्त कराई गई जमीन पर एलडीए बनाएगा फ्लैट

तस्वीर साभार : IANS

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) अगले सप्ताह से गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी के चंगुल से मुक्त कराए गए पॉश डालीबाग इलाके में 20000 वर्ग फुट के प्लाट पर किफायती अपार्टमेंट का निर्माण शुरू करेगा। प्राधिकरण की योजना जमीन पर चार मंजिला दो इमारतों में 72 किफायती फ्लैट बनाने की है, जिनमें से प्रत्येक में आर्थिक रूप से वंचित लोगों के लिए 36 फ्लैट होंगे। असिस्टेंट इंजीनियर के.पी. गुप्ता ने बताया कि आवासीय परिसर के लिए अक्टूबर में शासन ने जमीन एलडीए को सौंप दी थी।

फ्लैट की औसत कीमत 4.5 लाख रुपये होने की संभावना

के.पी. गुप्ता ने कहा कि एलडीए 2024 के अंत तक इस काम को पूरा कर लेगा। एक सप्ताह के भीतर निर्माण शुरू होने वाला है। योग्य प्राप्तकर्ताओं को फ्लैटों का आवंटन एक वर्ष के भीतर जिला शहरी विकास प्राधिकरण के माध्यम से प्रबंधित किया जाएगा। निर्माण का ठेका, जिसकी कीमत 3.50 करोड़ रुपये है, गोरखपुर स्थित एक निजी कंपनी को दिया गया है। सब्सिडी के बाद एक फ्लैट की औसत कीमत 4.5 लाख रुपये आंकी गई है। संभावित निवासियों के लिए विशिष्ट मूल्य निर्धारण बाद के चरण में किया जाएगा। एलडीए के कार्यकारी इंजीनियर अजय सिंह ने कहा कि यह कदम समुदाय के लाभ के लिए जब्त की गई संपत्तियों का उपयोग कर आवास संबंधी असमानताओं को दूर करने की दिशा में एक व्यावहारिक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited