Bahraich: पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, लोगों का डर हुआ खत्म; पढ़ें कैसे भेड़िये के बाद इस आदमखोर ने मचाया था आतंक
Leopard in Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए के बाद तेंदुए ने अपना आतंक मचा रखा था, लेकिन अब खूंखार तेंदुआ पिंजरे के पीछे है। वन विभाग की टीम ने आदमखोर तेंदुए को सफलतापूर्वक पकड़ लिया है। तेंदुए को पकड़ने के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली है।
फाइल फोटो।
- भेड़िए के बाद तेंदुए का था आतंक।
- अब तक कई लोगों पर हुए थे हमले।
- इलाके के लोगों ने ली राहत की सांस।
Leopard in Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए के आतंक से लोगों ने अभी चैन की सांस ली ही थी कि तेंदुए ने लोगों की नींद उड़ा दी। तेंदुए की दहशत के कारण ग्रामीणों की नींद गायब हो गई थी। इसी बीच, बुधवार को देर रात वन विभाग की टीम ने एक खूंखार तेंदुए को सफलतापूर्वक पिंजरे में कैद कर लिया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
डर के मारे घर में दुबके लोग
वन विभाग अब इस तेंदुए को ट्रान्स गेरूवा के जंगलों में छोड़ने की योजना बना रहा है। इस खूंखार तेंदुए ने अब तक एक वृद्ध महिला और एक किशोरी पर जानलेवा हमला किया था, जिसके कारण इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था। लोग डर के मारे घर में दुबक गए थे, लेकिन वन विभाग की कामयाबी से लोगों का डर थोड़ा कम हुआ है।
वन विभाग की टीम ने पाई सफलता
तेंदुए के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस लेते हुए वन विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। पिंजरे में तेंदुए को कैद करने के बाद वन विभाग की टीम और स्थानीय थाना अध्यक्ष ने आगे की कार्रवाई शुरू की। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के अधिकारी दबीर हसन ने बताया कि कैद किए गए पिंजरे में को रेंज कार्यालय ले जाया गया है। गुरुवार को डॉक्टर का पैनल तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण करेगा इसके बाद विभागीय उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भेड़ियों ने मचा रखा था आतंक
बता दें कि इससे पहले बहराइच में भेड़िए के आतंक से लोग परेशान थे। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत करके एक के बाद एक आतंक मचाने वाले कई भेड़ियों को काबू में किया था। नरभक्षी भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की एक्सपर्ट टीमें लगाई गई थीं। वन विभाग के अथक प्रयास के बाद कई भेड़ियों को कैद किया गया।
उत्तर प्रदेश के बहराइच के तकरीबन 30 गांवों में भेड़ियों का आतंक था। ग्रामीणों में डर का माहौल था। भेड़ियों के झुंड ने कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, तो कई लोगों को घायल कर दिया था। भेड़ियों के आतंक का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि कुछ लोगों ने तो बच्चों को रिश्तेदारों के यहां भेज दिया था।
इनपुटः आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited