Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' को लेकर CM योगी का बड़ा ऐलान, 22 जनवरी को बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज और शराब की दुकानें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को राज्य भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने यह भी कहा है कि इस दिन राज्य में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

CM Yogi

सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: 22 जनवरी को अयोध्या के साथ पूरे देश में रामोत्सव होगा। भगवान रामलला मंदिर में विराजमान होंगे। इसको लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। लिहाजा, मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ खुद तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या पहुंचे। व्यवस्थाओं की बारीकियों को देखने के बाद सीएम ने एक बड़े फैसले का ऐलान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को राज्य भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने यह भी कहा है कि इस दिन राज्य में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। ये व्यवस्था प्रदेश के सभी जिलों में समान रूप से लागू रहेगी। इसके पालन के लिए उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।

ट्रस्ट के अधिकारियों के साथ सीएम की बैठक

मंगलवार को अयोध्या दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने श्रीरामलला और हनुमान गढ़ी के दर्शन-पूजन किए। इसके बाद उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं, मकर संक्रांति के बाद प्रारंभ हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के वैदिक अनुष्ठानों के बारे में विधिवत जानकारी ली। इस दौरान सीएम ने समारोह की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सभी आवश्यक सहयोग के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सीएम योगी ने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आ रहे गणमान्यजनों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इतना ही नहीं हर एक वीवीआईपी के विश्राम स्थल का चयन पूर्व में ही कर लिया जाए।

टेंट सिटी का निर्माण

बैठक में सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में होटल और धर्मशालाएं हैं। समारोह के लिए होम स्टे की व्यवस्था भी की गई है। लोगों की तादात को देखते हुए टेंट सिटी की संख्या और बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कुंभ की तर्ज पर अयोध्या में 25-50 एकड़ में एक भव्य टेंट सिटी तैयार कराएं। खास बात यह कि 22 जनवरी के बाद अयोध्या में दुनियाभर से रामभक्तों का आगमन होगा। लिहाजा, उनकी सुविधा के लिए पूरे नगर में विभिन्न भाषाओं में साइनेज लगाए जाएं। संविधान की 08वीं अनुसूची में सम्मिलित भाषाओं और संयुक्त राष्ट्र की 06 भाषाओं में साईनेज हों।

स्वच्छता का रखा जाए विशेष ख्याल

इतना ही नहीं सीएम ने कहा कि आतिथ्य-सत्कार में स्वच्छता एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है। इसमें जनसहयोग लें। धर्म पथ, जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, राम पथ जैसे प्रमुख मार्गों और गलियों में धूल न उड़े, गंदगी न हो। जगह-जगह कूड़ेदान रखे हों साथ ही वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था हो। फिलहाल, 3800 से अधिक स्वच्छताकर्मी तैनात हैं। जरूरत के मुताबिक, 1500 कर्मचारियों की संख्या और बढाएं। पार्किंग और यातायात प्रबंधन की बेहतर कार्ययोजना बनाकर अयोध्या को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गो पर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था हो। आगंतुकों के आवागमन के लिए इलेक्ट्रिक बसों की पर्याप्त उपलब्धता हो।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम के निर्देश

सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अयोध्या का डिजिटल टूरिस्ट एप विकसित इसी सप्ताह तैयार करा लें। अमर, उजाला की खबर के मुताबिक, अयोध्या में मौजूद सभी आधारभूत सुविधाओं एवं प्रमुख स्थलों की जानकारी वॉक थ्रू के माध्यम से उपलब्ध हो। साथ ही अयोध्या नगर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण हो। इसके लिए मोबाइल वैन,एलईडी स्क्रीन आदि की व्यवस्था हो। साथ ही पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था हो। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से सतत संपर्क बनाए रखें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited