Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' को लेकर CM योगी का बड़ा ऐलान, 22 जनवरी को बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज और शराब की दुकानें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को राज्य भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने यह भी कहा है कि इस दिन राज्य में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: 22 जनवरी को अयोध्या के साथ पूरे देश में रामोत्सव होगा। भगवान रामलला मंदिर में विराजमान होंगे। इसको लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। लिहाजा, मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ खुद तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या पहुंचे। व्यवस्थाओं की बारीकियों को देखने के बाद सीएम ने एक बड़े फैसले का ऐलान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को राज्य भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने यह भी कहा है कि इस दिन राज्य में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। ये व्यवस्था प्रदेश के सभी जिलों में समान रूप से लागू रहेगी। इसके पालन के लिए उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।

ट्रस्ट के अधिकारियों के साथ सीएम की बैठक

मंगलवार को अयोध्या दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने श्रीरामलला और हनुमान गढ़ी के दर्शन-पूजन किए। इसके बाद उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं, मकर संक्रांति के बाद प्रारंभ हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के वैदिक अनुष्ठानों के बारे में विधिवत जानकारी ली। इस दौरान सीएम ने समारोह की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सभी आवश्यक सहयोग के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सीएम योगी ने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आ रहे गणमान्यजनों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इतना ही नहीं हर एक वीवीआईपी के विश्राम स्थल का चयन पूर्व में ही कर लिया जाए।

टेंट सिटी का निर्माण

बैठक में सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में होटल और धर्मशालाएं हैं। समारोह के लिए होम स्टे की व्यवस्था भी की गई है। लोगों की तादात को देखते हुए टेंट सिटी की संख्या और बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कुंभ की तर्ज पर अयोध्या में 25-50 एकड़ में एक भव्य टेंट सिटी तैयार कराएं। खास बात यह कि 22 जनवरी के बाद अयोध्या में दुनियाभर से रामभक्तों का आगमन होगा। लिहाजा, उनकी सुविधा के लिए पूरे नगर में विभिन्न भाषाओं में साइनेज लगाए जाएं। संविधान की 08वीं अनुसूची में सम्मिलित भाषाओं और संयुक्त राष्ट्र की 06 भाषाओं में साईनेज हों।

End Of Feed