Lok Sabha Elections 2024: लखनऊ के वोटर्स जल्दी करवाएं वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज, अब बचे सिर्फ 8 दिन
लोकसभा चुनाव के लिए जिन लोगों ने वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज नहीं करवाया है। वे जल्द ही इस प्रक्रिया को पूर कर लें। इसके लिए वे ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म छह के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
वोटर लिस्ट में जल्दी दर्ज कराएं नाम
Lucknow News: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, चुनाव की तैयारियों की रफ्तार भी बढ़ गई है। वोटर लिस्ट को भी तेजी से अपडेट किया जा रहा है। डीएम सूर्यपाल गंगवाल के अनुसार मतदाता सूची का सतत पुनरीक्षण चल रहा है। ऐसे में जिन लोगों के नाम अभी तक वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हुए हैं, वे फॉर्म छह के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। एक अप्रैल को एक सप्लीमेंट्री वोटर लिस्ट जारी होगी। जिसमें उन लोगों के नाम होंगे, जिन्होंने अभी की अवधि के दौरान आवेदन किए हैं। इस अवधि के दौरान सिर्फ फार्म 6 के माध्यम से वोटरों का नाम जोड़ने का कार्य होगा। वहीं फार्म 8 के माध्यम से शिफ्टिंग के आवेदन किए जाएंगे। इस दौरान संशोधन करने के लिए कोई आवेदन नहीं किया जा सकेगा और न ही नाम हटाने के लिए आवेदन होंगे।
26 अप्रैल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रशासन की ओर से सभी कोशिश लगातार जारी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस उद्देश्य के लिए 14 नए बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों को मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी दलों से अपेक्षा की जा रही है कि उनके द्वारा भी वोट देने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाई जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू होगी और 3 मई तक जारी रहेगी। जिसके बाद 20 मई को मतदान होंगे और 4 जून को मतगणना की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अनुसार कैलेंडर आफ एक्टिविटी को भी बनाया जा रहा है।
190 लोगों के लाइसेंसी असलहे जमा
डीएम सूर्यपाल गंगवार ने शुक्रवार को चुनाव की तैयारियों और जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन करने के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। यह बैठक राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ रखी गई थी। आचार संहिता लागू होने के बाद यह पहली बैठक थी। वहीं डीएम ने सभी शस्त्रधारकों को अपने असलहे संबंधित थानों के मालखाने या शस्त्र दुकानों पर जमा कराने का निर्देश दिया है। पुलिस ने अभी तक 190 लोगों के लाइसेंसी असलहा जमा करा लिए हैं। जिनमें से 20 लाइसेंस धारकों की क्रिमिनल हिस्ट्री मिली है। संबंधित इंस्पेक्टरों ने इन लोगों के असलहे का लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भी पुलिस आयुक्त को भेजी दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited