'जिनके पास नहीं उत्तर प्रदेश, जिनका नाम है यादव अखिलेश', आठवले ने अखिलेश यादव पर किया तंज

चुनाव प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने अपने चुटकीले भरे अंदाज में सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा। आठवले का कहना है कि भारत की रक्षा और सुरक्षा जिनके हाथ है, वह हैं राजनाथ।

रामदास आठवले

Loksabha Election 2024: लखनऊ संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का चुनाव प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने अपने चुटकीले भरे अंदाज में सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुआ कहा कि, 'मैं इतना बताना चाहता हूं जिनके पास नहीं उत्तर प्रदेश, जिनका नाम है यादव अखिलेश, जिनका बदलना है उनका बदल दो भेष, लेकिन योगी आदित्यनाथ के हाथ में रहेगा उत्तर प्रदेश।' आगे उन्होंने कहा कि समाज को जोड़ने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं। हर जाति-धर्म के लोगों को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं। भारत की रक्षा और सुरक्षा जिनके हाथ है, वह हैं राजनाथ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकास करना चाहते हैं
आपको बता दें कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजनीतिक जगत में एक जाना-माना नाम हैं। उनका व्यक्तित्व बेमिसाल है। केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा कि अगर भारत आत्मनिर्भर हो जाएगा, तो भारत का हर एक नागरिक आत्मनिर्भर हो जाएगा। केंद्र सरकार के पास बहुत ही योजनाएं हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकास करना चाहते हैं। भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से इको गार्डन रोड पर आयोजित कार्यक्रम में 5 लाख की जीत का संकल्प लिया गया है।
End of Article
Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें

Follow Us:
End Of Feed