Ganga Expressway: East को West से जोड़ता है ये एक्सप्रेसवे, भूल जाएंगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे

Ganga Expressway Expressway in Hindi: देश में एक के बाद एक एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है। इस मामले में उत्तर प्रदेश बहुत आगे है। देश के 10 सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से 4 उत्तर प्रदेश में ही हैं। एक और एक्सप्रेसवे यूपी में बन रहा है, जो राज्य का सबसे लंबा और देश का तीसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा।

Longest Expressway UP

उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे

Ganga Expressway, UP Longest Expressway: निश्चित रूप से 1350 किमी लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा Expressway है। इसके बाद दूसरा नंबर नागपुर-मुंबई एक्सप्रेसवे का आता है। क्या आप तीसरे सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का नाम जानते हैं। देश के तीसरे सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का नाम देश की एक पवित्र नदी के नाम पर रखा गया है। जी नहीं यमुना एक्सप्रेसवे देश का तीसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे नहीं है। लेकिन ये भी सच है कि देश का तीसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में ही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट

देश का तीसरा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जी हां, हम गंगा एक्सप्रेसवे की ही बात कर रहे हैं। जब यह बनकर तैयार हो जाएगा तो देश का तीसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बन जाएगा। हालांकि, अभी देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे यानी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है। इसपर कुछ राज्यों में काम पूरा हो चुका है और ट्रैफिक की आवाजाही हो रही है। जबकि कुछ राज्यों में अभी काम चल ही रहा है। दूसरे नंबर पर नागपुर-मुंबई एक्सप्रेसवे का नाम आता है। तीसरे नंबर पर गंगा एक्सप्रेसवे होगा, जिस पर भी तेजी से काम चल रहा है।

महाकुंभ से पहले होगा तैयार गंगा एक्सप्रेसवे

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में साल 2025 में महाकुंभ का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश और राष्ट्र को इसे महाकुंभ से पहले एक गिफ्ट के तौर पर देना चाहते हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA) को निर्देश दिए हैं कि गंगा एक्सप्रेसवे का काम युद्ध स्तर पर करें और साल 2024 के अंत तक पूरा करें।

सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में(UP Expressway Network)

इस समय उत्तर प्रदेश तेज रफ्तार एक्सप्रेसवे के मामले में देश में नंबर एक पोजिशन पर है। राज्य में कुल 6 एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां फर्राटा भर रही हैं, जबकि 7 अन्य एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

गंगा एक्सप्रेसवे की लंबाई(Ganga Expressway Route Map)

गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश सरकार का एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है और इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 594 किमी होगी। जब तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाता, तब तक मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है और उसके बाद दूसरे नंबर पर गंगा एक्सप्रेसवे आता है। मौजूदा समय में देश के 10 सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से 4 उत्तर प्रदेश में हैं।

किन शहरों को जोड़ेगा गंगा एक्सप्रेसवे(Cities Connected by Ganga Expressway)
गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक बनाया जा रहा है। कुल 12 जिलों के 518 गांव इस एक्सप्रेसवे से जुड़ेंगे। हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संबल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, राय बरेली और प्रतापनगर जैसे शहर गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए मेरठ व प्रयागराज से जुड़ेंगे। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से इन शहरों तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited