Ganga Expressway: East को West से जोड़ता है ये एक्सप्रेसवे, भूल जाएंगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे

Ganga Expressway Expressway in Hindi: देश में एक के बाद एक एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है। इस मामले में उत्तर प्रदेश बहुत आगे है। देश के 10 सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से 4 उत्तर प्रदेश में ही हैं। एक और एक्सप्रेसवे यूपी में बन रहा है, जो राज्य का सबसे लंबा और देश का तीसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा।

उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे

Ganga Expressway, UP Longest Expressway: निश्चित रूप से 1350 किमी लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा Expressway है। इसके बाद दूसरा नंबर नागपुर-मुंबई एक्सप्रेसवे का आता है। क्या आप तीसरे सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का नाम जानते हैं। देश के तीसरे सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का नाम देश की एक पवित्र नदी के नाम पर रखा गया है। जी नहीं यमुना एक्सप्रेसवे देश का तीसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे नहीं है। लेकिन ये भी सच है कि देश का तीसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में ही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट

देश का तीसरा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जी हां, हम गंगा एक्सप्रेसवे की ही बात कर रहे हैं। जब यह बनकर तैयार हो जाएगा तो देश का तीसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बन जाएगा। हालांकि, अभी देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे यानी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है। इसपर कुछ राज्यों में काम पूरा हो चुका है और ट्रैफिक की आवाजाही हो रही है। जबकि कुछ राज्यों में अभी काम चल ही रहा है। दूसरे नंबर पर नागपुर-मुंबई एक्सप्रेसवे का नाम आता है। तीसरे नंबर पर गंगा एक्सप्रेसवे होगा, जिस पर भी तेजी से काम चल रहा है।

महाकुंभ से पहले होगा तैयार गंगा एक्सप्रेसवे

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में साल 2025 में महाकुंभ का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश और राष्ट्र को इसे महाकुंभ से पहले एक गिफ्ट के तौर पर देना चाहते हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA) को निर्देश दिए हैं कि गंगा एक्सप्रेसवे का काम युद्ध स्तर पर करें और साल 2024 के अंत तक पूरा करें।

End Of Feed