Lakhimpur Kheri News: पेड़ पर फंदे से लटके मिले युवक-युवती के शव, प्रेम प्रसंग में खुदकुशी का आशंका

लखीमपुर खीरी के मैगलगंज इलाके में एक बाग में युवक-युवती के शव पेड़ पर फंदे से लटके मिले। परिवार को प्रेम प्रसंग के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।

पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव

लखीमपुर खीरी: मैगलगंज इलाके में रविवार सुबह एक बाग में युवक-युवती के शव पेड़ पर फंदे से लटके मिले, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को नीचे उतारकर छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों ने आत्महत्या क्यों की अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबित, प्रेमी युगल में 20 वर्षीय युवती लिधियाई गांव की रहने वाली थी, जबकि युवक चंद्रशेखर पुत्र हरिहर गांव सरखना थाना टडियांवा जिला हरदोई का रहने वाला था। दोनों रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। फिलहाल, लड़की के परिवार वालों ने प्रेम प्रसंग होने की बात पर खुल कर सामने नहीं आए। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। लड़की के पास मोबाइल है या नहीं यह भी जानकारी परिजनों को नहीं है।

कल से लड़की थी लापता

परिजनों के मुताबक, युवती शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे से लापता थी, जिसकी खोजबीन जारी थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने मैगलगंज थाने में गुमशुदी भी दर्ज कराई थी। इसी बीच रविवार सुबह जानकारी मिली कि युवक और युवती के शव बाग में फंदे के सहारे लटके हुए हैं। मौत की सूचना पाकर लड़की के परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने दोनों की पहचान की। इसके बाद तुरंत मैगलगंज पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर खीरी भेज दिया। पुलिस ने मृतक लड़के के परिवार वालों को भी सूचना दी है।

End Of Feed