Lucknow Ring Road: नवंबर में मिलेगा रिंग रोड का तोहफा, शहर में नहीं लगेगा जाम, बाहर से ही निकलेंगी 50 हजार गाड़ियां

Lucknow Outer Ring Road: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) 104 किलोमीटर लंबे आउटर रिंग रोड का काम नवंबर तक पूरा कर लेगा। आउटर रिंग रोड के बनने से शहर को जाम से राहत मिलेगी। प्रतिदिन 50 हजार गाड़ियां शहर के बाहर से ही निकल जाएंगी। करीब 104 किमी लंबे आउटक रिंग रोड प्रोजेक्ट के लिए 5200 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

आउटर रिंग रोड का काम नवंबर तक होगा पूरा

मुख्य बातें
  • 104 किलोमीटर लंबे आउटर रिंग रोड का काम नवंबर तक होगा पूरा
  • रिंग रोड के बनने से लखनऊ को जाम से मिलेगी राहत
  • रिंग रोड प्रोजेक्ट के लिए 5200 करोड़ रुपये का आएगा खर्च

Lucknow Ring Road: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की 40 लाख की आबादी को साल 2023 के नवंबर माह तक आउटर रिंग रोड का तोहफा मिलेगा। 104 किलोमीटर लंबे आउटर रिंग रोड के बनने से शहर को जाम से राहत मिलेगी। वहीं रोजाना 50 हजार गाड़ियां शहर के बाहर से निकल जाएंगी। अब यह गाड़ियां शहर के अंदर से गुजरती है। रिंग रोड का लगभग 70 से 80 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है। यह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का ड्रीम प्रोजेक्ट है। बता दें कि आउटर रिंग रोड पर कुर्सी रोड से बीकेटी तक सड़क निर्माण का काम पूरा हो चुका है। इसके निर्माण से पांच लाख लोगों को राहत मिल रही है।

संबंधित खबरें

इसके निर्माण पर 305 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। सीतापुर रोड से कुर्सी रोड, अयोध्या रोड होते हुए सुल्तानपुर रोड का नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचआई) ने कुर्सी रोड पर करीब 15 किमी का निर्माण कार्य साल 2019 में शुरू किया था।

संबंधित खबरें

104 किलोमीटर के रिंग रोड में 5400 करोड़ रुपये होंगे खर्चवहीं, एनएचएआई ने आउटर रिंग रोड का निर्माण कार्य साल 2016 में शुरू किया था। निर्माण पूरा करने का लक्ष्य 2022 रखा था, लेकिन भूमि अधिग्रहण, कार्यदायी संस्था की लापरवाही से काम लटक गया। करीब 104 किमी लंबे आउटक रिंग रोड प्रोजेक्ट के लिए 5200 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। यह रिंग रोड अयोध्या रोड से कुर्सी रोड, सीतापुर रोड, हरदोई रोड, रायबरेली रोड, कानपुर रोड, सुलतानपुर रोड से होते वापस अयोध्या रोड पर मिलेगा। रिंग रोड के कारण गाड़ियां शहर से 15 किलोमीटर दूर होते हुए गुजर जाएंगी। खास बात यह है कि यह सभी बड़े हाईवे से कनेक्ट होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed