Lucknow: लखनऊ में सरकारी अस्पतालों में लगेंगे 20 नए हेल्थ एटीएम, घटेगा पैथोलॉजी जांच का लोड

Lucknow Health ATM: लखनऊ में नए हेल्थ एटीएम बड़े अस्पतालों में लगाए जाएंगे। हेल्थ एटीएम लगने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही हेल्थ एटीएम लगने से सरकारी अस्पतालों में पैथोलॉजी का लोड कम होगा। इन एटीएम पर जांच करने वालों को सरकार की ओर से ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में 20 नए हेल्थ एटीएम लगेंगे (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में 20 नए हेल्थ एटीएम लगेंगे
  • हेल्थ एटीएम लगने से घटेगा पैथोलॉजी जांच का लोड
  • अभी तक दो हेल्थ एटीएम का संचालन कर रहा था विभाग

Lucknow Health ATM: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोगों के लिए अच्छी खबर है। स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी राहत दी है। लखनऊ के बड़े सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) फंड से 20 नए हेल्थ एटीएम लगाएगा। अभी तक स्वास्थ्य विभाग दो हेल्थ एटीएम का बड़े अस्पतालों में संचालन कर रहा है। दोनों एटीएम दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर लगाए गए हैं, यहां बल्ड से जुड़ी सभी जांचें हो रही हैं। विभागीय अफसरों का कहना है कि, नए हेल्थ एटीएम बड़े अस्पतालों में लगाने पर सहमति बन गई है। हेल्थ एटीएम लगने से पैथोलॉजी जांच का लोड घटेगा। इन एटीएम पर जांच करने वालों को सरकार की ओर से ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार, राजधानी में स्मार्ट सिटी के तहत 75 हेल्थ एटीएम लगाए गए हैं। अब सीएसआर फंड से 20 नए हेल्थ एटीएम लगाए जाने की तैयारी की गई है।

सीएमओ ने जिलाधिकारी को पत्र भेजानए हेल्थ एटीएम बलरामपुर, सिविल एवं लोकबंधु, डफरिन, रानीलक्ष्मीबाई, ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय समेत अन्य बड़े अस्पतालों में लगाए जाएंगे। इसकी सहमति के लिए सीएमओ की तरफ से जिलाधिकारी को पत्र भेजा जा रहा है। अनुमति मिलते ही यह एटीएम अस्पतालों में लगा दिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि, हेल्थ एटीएम लगने से सरकारी अस्पतालों में पैथोलॉजी का लोड कम होगा। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक, हेल्थ एटीएम अस्पतालों में लगाए जाने के लिए सहमति मांगी गई है।

End Of Feed