Acid Attack: लखनऊ में छात्रा पर फेंका एसिड, आरोपी गिरफ्तार; पैर में लगी गोली

Lucknow: लखनऊ में छात्रा पर एसीड अटैक करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। बीती देर रात पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-

प्रतिकात्मक तस्वीर

मुख्य बातें
  • लखनऊ में छात्रा पर एसिड अटैक
  • घटना में झुलसे भाई-बहन
  • गिरफ्तार आरोपी अस्पताल में भर्ती

Lucknow: लखनऊ में कल 4 जुलाई को एक नाबालिग छात्रा पर एसिट अटैक करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लखनऊ में युवक ने भाई के साथ जा रही छात्रा पर एसिड से हमला कर दिया। इस हमले में लड़की के बचाव में आया उसका भाई भी चपेट में आने से झुलस गया। जिसके बाद दोनों भाई बहनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी युवक ने छात्रा पर एसिड से तब हमला किया जब वह नीट (NEET) काउंसलिंग के लिए भाई के साथ जा रही थी।

एसिड अटैक करने वाल आरोपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। बीती देर रात पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली है। आरोपी का नाम अभिषेक वर्मा बताया जा रहा है। वह लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के पास आदतगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता अपने भाई के साथ खड़ी थी। तभी एक युवक ने इन दोनों के ऊपर एसिड फेंक दिया, जिससे दोनों भाई-बहन घायल हो गए।

End Of Feed