Lucknow Airport: अब लखनऊ एयरपोर्ट पर चार्ज हो सकेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, चुकानी होगी इतनी कीमत

Lucknow Airport: लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग हो सकेगी। हवाई अड्डे ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन का संचालन कर दिया है। यह चार्जिंग स्टेशन अडाणी टोटल गैस लिमिटेड की तरफ से लगाया गया है। यहां एक दिन में 30 टू और फोर व्हीलर वाहन चार्ज हो सकेंगे। एक वाहन के पूरी तरह से चार्ज होने में डेढ़ से दो घंटे लगेंगे।

अमौसी एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग हो सकेगी

मुख्य बातें
  • इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत
  • लखनऊ हवाई अड्डे पर चार्ज हो सकेंगे इलेक्ट्रिक वाहन
  • अमौसी एयरपोर्ट पर चार्जिंग स्टेशन शुरू किया


Lucknow airport: उत्तर प्रदेश की राजधानी के इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। अब लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (अमौसी एयरपोर्ट) पर इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग हो सकेगी। इसके लिए स्टेशन शुरू हो गया है। स्टेशन आंतरिक रूप से जनता के लिए भी उपलब्ध होगा। यह चार्जिंग स्टेशन अडाणी टोटल गैस लिमिटेड की तरफ से लगाया गया है। यहां एक दिन में 30 टू और फोर व्हीलर वाहन चार्ज हो सकेंगे। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग टर्मिनल टू के सामने मौजूद पार्किंग में लगाया गया है। यहां दोपहिया, चार पहिया और बसों को भी चार्ज किया जा सकेगा।
संबंधित खबरें
इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन लखनऊ हवाईअड्डे की गो ग्रीन और 2024 के अंत तक कार्बन न्यूट्रल लक्ष्य हासिल करने की दिशा में एक पहल है। यह देश का पहला फास्ट इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन है।
संबंधित खबरें

एक वाहन के पूरी तरह से चार्ज होने में लगेंगे दो घंटे

चार्जिंग स्टेशन पर दो 60 किलोवाट के संयुक्त चार्जिंग सिस्टम चार्जर लगाए हैं, जहां दो इलेक्ट्रिक वाहनों को एक साथ चार्ज किया जा सकेगा। इसके साथ एक दिन में कुल 30 वाहनों को ही चार्ज किया जा सकेगा। इसके लिए वाहन स्वामी को 21 रुपये प्रति यूनिट बिजली के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी भी देनी होगी, जिससे करीब 25 रुपये प्रति यूनिट का चार्ज लगेगा। एक वाहन के पूरी तरह से चार्ज होने में डेढ़ से दो घंटे लगेंगे। प्रवक्ता ने आगे बताया कि अडाणी टोटल गैस लिमिटेड का ईवी एप भी है, जो एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है।
संबंधित खबरें
End Of Feed