Lucknow Airport पर रेडियोएक्टिव मटेरियल लीक से मचा हड़कंप, 2 कर्मचारी बेहोश, खाली कराया गया एरिया

Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल पर कैंसर की रेडियो एक्टिव दावा लीक हो गई। सुरक्षा उपकरणों का अलार्म बजते ही हड़कंप मच गया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ को सूचना दी गई। सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल जांच कर रही हैं। जो लोग उसकी जद में आए उनको रोक लिया गया है।

लखनऊ एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव मटेरियल लीक से मचा हड़कंप

Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल पर लखनऊ से गुवाहाटी जा रहे विमान में एक बॉक्स में कैंसर की दवाएं भेजी जा रही थीं। लगेज स्कैनर से जांच के दौरान बीप सुनाई दी। कैंसर की दवा का बॉक्स खोल दिया गया। उसको सुरक्षित करने में जिस रेडियो एक्टिव मेटरियल का इस्तेमाल होता है वो लीक हो गया। मौके पर दो कार्गो कर्मचारी बेहोश हो गए, यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार मामले की जांच चल रही है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ मौके पर मौजूद है। यात्रियों को हटाकर एरिया खाली करवाया गया है।

कई लोगों को रोका गया

जानकारी के अनुसार, रेडियोएक्टिव मटेरियल के लीकेज की जांच शुरू कर दी गई है। रेडियोएक्टिव मटेरियल की जद में आने वाले लोगों को रोका गया है। उनकी पूरी जांच के बाद ही जाने की अनुमति मिलेगी। बता दें, रेडियोएक्टिव रेडिएशन दिखाई नही देता, लेकिन काफी खतरनाक होता है।

End Of Feed