लखनऊ में बैंक लूटने वाले एक और लुटरे का हुआ एनकाउंटर, गाजीपुर में मारा गया आरोपी सनी दयाल

Lucknow Bank Robbery: लखनऊ बैंक लूट कांड के दो आरोपी अबतक पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। वहीं एक घायल है। तीन गिरफ्तार हो चुके हैं। कुछ माल भी बरामद हुआ है।

गाजीपुर में लखनऊ के बैंक लुटरे का एनकाउंटर

मुख्य बातें
  • लखनऊ बैंक लूट कांड के आरोपी का एनकाउंटर
  • गाजीपुर पुलिस ने किया एनकाउंटर
  • अब तक दो लुटेरे मारे गए

लखनऊ बैंक लूट कांड के आरोपियों का एक के बाद एक एनकाउंटर हो रहा है। इंडियन ओवरसीज बैंक चिनहट में हुए लूट कांड में अब तक दो आरोपी पुलिस की गोलियों से मारे जा चुके हैं। वहीं एक घायल हुआ है। पुलिस लखनऊ बैंक लूट कांड में तीन एनकाउंटर कर चुकी है। जिसमें दो लखनऊ एरिया में हुए हैं। इन दो एनकाउंटरों में एक लुटेरा मारा गया है और दूसरा घायल है। तीसरा एनकाउंट गाजीपुर में हुआ है, जहां एक और आरोपी सनी दयाल मारा गया है।

गाजीपुर से बिहार भागने की तैयारी में था लुटेरा

पुलिस ने बताया कि गाजीपुर जनपद का इलाका बिहार बॉर्डर से लगे होने के कारण, यहां पर बिहार के अपराधियों का काफी आना-जाना रहता है। यहीं पर बीती रात बिहार के मुंगेर का रहने वाले एक अपराधी सनी दयाल को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है, जो लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक लूट कांड में शामिल होना बताया जा रहा है।

End Of Feed