लखनऊ में बैंक लूटने वाले एक और लुटरे का हुआ एनकाउंटर, गाजीपुर में मारा गया आरोपी सनी दयाल
Lucknow Bank Robbery: लखनऊ बैंक लूट कांड के दो आरोपी अबतक पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। वहीं एक घायल है। तीन गिरफ्तार हो चुके हैं। कुछ माल भी बरामद हुआ है।
गाजीपुर में लखनऊ के बैंक लुटरे का एनकाउंटर
मुख्य बातें
- लखनऊ बैंक लूट कांड के आरोपी का एनकाउंटर
- गाजीपुर पुलिस ने किया एनकाउंटर
- अब तक दो लुटेरे मारे गए
लखनऊ बैंक लूट कांड के आरोपियों का एक के बाद एक एनकाउंटर हो रहा है। इंडियन ओवरसीज बैंक चिनहट में हुए लूट कांड में अब तक दो आरोपी पुलिस की गोलियों से मारे जा चुके हैं। वहीं एक घायल हुआ है। पुलिस लखनऊ बैंक लूट कांड में तीन एनकाउंटर कर चुकी है। जिसमें दो लखनऊ एरिया में हुए हैं। इन दो एनकाउंटरों में एक लुटेरा मारा गया है और दूसरा घायल है। तीसरा एनकाउंट गाजीपुर में हुआ है, जहां एक और आरोपी सनी दयाल मारा गया है।
ये भी पढ़ें- एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक का 42 लॉकर तोड़ने वाला लुटेरा, लूट का माल बरामद; 3 साथी भी दबोचे गए
गाजीपुर से बिहार भागने की तैयारी में था लुटेरा
पुलिस ने बताया कि गाजीपुर जनपद का इलाका बिहार बॉर्डर से लगे होने के कारण, यहां पर बिहार के अपराधियों का काफी आना-जाना रहता है। यहीं पर बीती रात बिहार के मुंगेर का रहने वाले एक अपराधी सनी दयाल को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है, जो लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक लूट कांड में शामिल होना बताया जा रहा है।
चेंकिंग के दौरान एनकाउंटर
मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर के गहमर थाना अंतर्गत बारा चौकी जो बिहार के बक्सर से सटा हुआ है, वहां पुलिस बीती रात वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश जा रहे थे, जिसे पुलिस ने रुकने का जब इशारा किया तो इन लोगों ने पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस भी आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस दौरान बदमाशों की बाइक पलट गई, जिसके बाद बाइक पर बैठा एक बदमाश फरार हो गया। जबकि दूसरा सनी दयाल के पैर और छाती में गोली लगी। सनी दयाल बिहार के मुंगेर का रहने वाला है और लखनऊ के बैंक में हुए लॉकर लूट कांड में संलिप्त बताया जा रहा है।
अस्पताल ने किया मृत घोषित
पुलिस ने सनी दयाल को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले गई, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस सनी को गाजीपुर के जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पास से ज्वेलरी और नगदी भी बरामद हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
विनोद मिश्रा author
दिल्ली से लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ में करीब दो दशक से टीवी पत्रकारिता कर रहें है। यूपी की सियासत की...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited