Lucknow Marine Drive: खूबसूरत है लखनऊ का मरीन ड्राइव, यहां लीजिए सनराइज और सनसेट का मजा

लखनऊ अपनी ऐतिहासिक इमारतों, नवाबी तौर-तरीकों और खान पान के लिए मशहूर है। वहीं लखनऊ का मरीन ड्राइव भी बेहद अनोखा और खूबसूरत हैं। यह जगह युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है।

लखनऊ, मरीन ड्राइव

Lucknow Marine Drive: आज तक आपने सिर्फ मुंबई के मरीन ड्राइव के बारे में सुना होगा। लोगों को मरीन ड्राइव से अलग ही लगाव है। खासकर युवाओं में यहां घूमने को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। लेकिन अगर आप लखनऊ में हैं तो आपको मरीन ड्राइव की सैर करने के लिए मुंबई नहीं जाना होगा। आप अपने शहर में ही मरीन ड्राइव का आनंद ले सकते हैं। अगर आपको इसके बारे में नहीं पता तो हम आपको बताएंगे लखनऊ के खूबसूरत मरीन ड्राइव के बारे में, जहां से आप सुंदर व्यू का लुत्फ उठा सकते हैं।

लखनऊ अपनी ऐतिहासिक इमारतों, नवाबी तौर-तरीकों और खान पान के लिए तो मशहूर है, वहीं लखनऊ का मरीन ड्राइव भी बेहद अनोखा और खूबसूरत हैं। यह जगह युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है। गोमती नदी के किनारे बनी यह मरीन ड्राइव लोगों को आकर्षित करती है।

सनराइज और सनसेट का अद्भुत नजारा

End Of Feed