Lucknow Marine Drive: खूबसूरत है लखनऊ का मरीन ड्राइव, यहां लीजिए सनराइज और सनसेट का मजा
लखनऊ अपनी ऐतिहासिक इमारतों, नवाबी तौर-तरीकों और खान पान के लिए मशहूर है। वहीं लखनऊ का मरीन ड्राइव भी बेहद अनोखा और खूबसूरत हैं। यह जगह युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है।
लखनऊ, मरीन ड्राइव
Lucknow Marine Drive: आज तक आपने सिर्फ मुंबई के मरीन ड्राइव के बारे में सुना होगा। लोगों को मरीन ड्राइव से अलग ही लगाव है। खासकर युवाओं में यहां घूमने को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। लेकिन अगर आप लखनऊ में हैं तो आपको मरीन ड्राइव की सैर करने के लिए मुंबई नहीं जाना होगा। आप अपने शहर में ही मरीन ड्राइव का आनंद ले सकते हैं। अगर आपको इसके बारे में नहीं पता तो हम आपको बताएंगे लखनऊ के खूबसूरत मरीन ड्राइव के बारे में, जहां से आप सुंदर व्यू का लुत्फ उठा सकते हैं।
लखनऊ अपनी ऐतिहासिक इमारतों, नवाबी तौर-तरीकों और खान पान के लिए तो मशहूर है, वहीं लखनऊ का मरीन ड्राइव भी बेहद अनोखा और खूबसूरत हैं। यह जगह युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है। गोमती नदी के किनारे बनी यह मरीन ड्राइव लोगों को आकर्षित करती है।
सनराइज और सनसेट का अद्भुत नजारा
यह जगह लॉन्ग ड्राइव के लिए तो बेस्ट है। लोगों को यहां से सनराइज और सनसेट का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। लखनऊ के इस मरीन ड्राइव पर सुबह और शाम पर्यटकों को मेला लगता है। शाम के समय यहां सनसेट का नजारा देखते ही बनता है। वहीं यहां का म्युजिकल फाउंटेन पर्यटकों का दिन बना देते हैं।
शॉपिंग और खाने पीने की चीजें मौजूद
यहां कई मॉल्स और खाने-पीन की दुकानें भी हैं, जहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं और यहां के जायके का स्वाद भी ले सकते हैं। यहां बने पार्क में आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक भी प्लान कर सकते हैं। लखनऊ के मरीन ड्राइव पर आपको एक अलग ही सुकून का एहसास होता है। यहां आप अकेले या अपने लोगों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited