Lucknow Best Restaurant: खाने के शौकीनों के लिए लखनऊ के ये 10 बेहतरीन रेस्त्रां हैं परफेक्ट, लखनवी स्वाद का हर कोई दीवाना

Best Restaurants in Lucknow: नवाबी शहर लखनऊ में लोगों के रहन-सहन, बोलचाल के साथ खान-पीन से भी नवाबीयत साफ झलकती है। राजधानी के खान-पीन की बात करें तो यहां के खाने का स्वाद इतना लाजवाब होता है कि हमेशा ही शान बढ़ाता है। खाने के शौकीनों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है।

लखनऊ के बेस्ट रेस्टोरेंट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • खाने के शौकीनों के लिए लखनऊ में ये हैं बेस्ट रेस्टोरेंट
  • यहां चखें सबसे बेहतरीन जायका, यहां का स्वाद लोगों की पहली पसंद
  • लखनवी व्यंजनों की हर जगह होती है तारीफ

Best Restaurants in Lucknow: नवाबों के शहर लखनऊ में आप एक बार आ गए तो इस लाजवाब सिटी को भूल नहीं सकते। यहां जबरदस्त जायके वाली चीजें खाने के लिए मिल जाएंगी। खाने के मामले में लखनऊ का स्वाद हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद रहा है। लखनवी व्यंजनों की जितनी तारीफ हो उतनी कम है। आपको यहां एक से बढ़कर एक खाने के लजीज और जायकेदार व्यंजन मिल जाएंगे। आज हम आपको बता रहे हैं लखनऊ के टॉप रेस्टोरेंट के बारे में। यहां आपको खाने के लजीज व्यंजन मिलेंगे।

1. फलकनुमा रूफटॉप रेस्टोरेंटलखनऊ की यह एक अद्भुत जगह है। लखनऊ के हजरतगंज में होटल क्लार्क्स अवध में फलकनुमा रूफटॉप रेस्टोरेंट है। आप अगर लजीज खाने का आनंद लेना चाहते हैं तो फलकनुमा सबसे बेहतरीन विकल्प है। यहां उत्तर भारतीय और लखनवी व्यंजन का स्वाद आपने एक बार चखा तो भूल नहीं पाएंगे। यहां की हांडी दम बिरयानी, हांडी मुर्ग लजीज और सब्ज गलावट फेमस हैं।

2.रॉयल स्काईलखनऊ में रॉयल स्काई मुगलई व्यंजन के लिए प्रसिद्ध है। यहां आपको कॉन्टिनेंटल फूड, भारतीय, चीनी और मुगलई भोजन मिलेगा। लखनऊ के हजरतगंज में हलवासिया मार्केट के दूसरी तरफ पहली मंजिल पर यह स्थित है। अगर आप नवाबों के शहर आ रहे हैं तो एक बार यहां आना तो बनता है।

End Of Feed