17 मार्च से शुरू हो रहा लखनऊ बुक फेयर, पुरानी के बदले मिलेंगी नई किताबें

मेले की थीम जी20 शिखर सम्मेलन है। मेले के दौरान थीम पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और युवाओं से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

Lucknow-Book-Fair

पुस्तक मेला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : IANS

लखनऊ: इस साल लखनऊ बुक फेयर (एलबीएफ) के 10वें एडिशन में एक अनूठी विशेषता होगी, यह ग्राहकों को नई किताबें खरीदने के अलावा मामूली कीमत पर अपनी किताबें बदलने का विकल्प देगा। बुक फेयर 17 से 26 मार्च तक चलेगा। 10,000 वर्ग फुट के वाटरप्रूफ और एयर कूल्ड हैंगर में फैले इस बुक फेयर में करीब 30 बुक स्टॉल लगेंगे।

कई नामी प्रकाशक होंगे मेले का हिस्सा अमर चित्र कथा, नेशनल बुक ट्रस्ट, ओशो तपोवन, यूपी हिंदी संस्थान और रामपुर रजा लाइब्रेरी जैसे कई मशहूर प्रकाशक और पुस्तक विक्रेता मेले का हिस्सा होंगे।

एलबीएफ के संयोजक मनोज चंदेल ने कहा कि मेले में फ्री एंट्री होगी। बिब्लियोफाइल्स अपनी पुस्तक अलमारियों को अपडेट कर सकते हैं। चंदेल ने कहा, लोगों को अपनी पुरानी किताबों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करने के पीछे मुख्य विचार उन्हें सस्ती कीमत पर नई किताबें प्राप्त करने में मदद करना है। बुक एक्सचेंज के लिए विजिटर्स को आयोजकों से बात करने की आवश्यकता होगी।

मेले की थीम जी20मेले की थीम जी20 शिखर सम्मेलन है। मेले के दौरान थीम पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और युवाओं से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

इस साल, शहर के निवासी इंडियन बुक मार्केट से भी जुड़ सकेंगे, जो भटिंडा के एक चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ. सुरिंदर कंसाला द्वारा प्रकाशकों, विक्रेताओं, लेखकों, कार्टूनिस्टों, कलाकारों, फोटोग्राफरों और खरीदारों को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए शुरू किया गया एक फ्री प्लेटफॉर्म है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited