17 मार्च से शुरू हो रहा लखनऊ बुक फेयर, पुरानी के बदले मिलेंगी नई किताबें

मेले की थीम जी20 शिखर सम्मेलन है। मेले के दौरान थीम पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और युवाओं से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

पुस्तक मेला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लखनऊ: इस साल लखनऊ बुक फेयर (एलबीएफ) के 10वें एडिशन में एक अनूठी विशेषता होगी, यह ग्राहकों को नई किताबें खरीदने के अलावा मामूली कीमत पर अपनी किताबें बदलने का विकल्प देगा। बुक फेयर 17 से 26 मार्च तक चलेगा। 10,000 वर्ग फुट के वाटरप्रूफ और एयर कूल्ड हैंगर में फैले इस बुक फेयर में करीब 30 बुक स्टॉल लगेंगे।

संबंधित खबरें

कई नामी प्रकाशक होंगे मेले का हिस्सा अमर चित्र कथा, नेशनल बुक ट्रस्ट, ओशो तपोवन, यूपी हिंदी संस्थान और रामपुर रजा लाइब्रेरी जैसे कई मशहूर प्रकाशक और पुस्तक विक्रेता मेले का हिस्सा होंगे।

संबंधित खबरें

एलबीएफ के संयोजक मनोज चंदेल ने कहा कि मेले में फ्री एंट्री होगी। बिब्लियोफाइल्स अपनी पुस्तक अलमारियों को अपडेट कर सकते हैं। चंदेल ने कहा, लोगों को अपनी पुरानी किताबों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करने के पीछे मुख्य विचार उन्हें सस्ती कीमत पर नई किताबें प्राप्त करने में मदद करना है। बुक एक्सचेंज के लिए विजिटर्स को आयोजकों से बात करने की आवश्यकता होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed