Lucknow News: दूल्हे का फरेब, तीसरी शादी के बाद दहेज लेकर फरार, कोरियर से भेजा तलाकनामा

लखनऊ थाने में पीड़िता ने अपने पति और तीन मौलवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का अरोप है कि पति ने पहले शादी की बात छिपाई और बाद में दहेज की रकम लेकर फरार हो गया।

लखनऊ में पति ने कोरियर से भेजा तलाकनामा (सांकेतिक फोटो)

Lucknow News: लखनऊ से हाल ही एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक एक युवक ने अपनी पहली शादी की बात को छिपाते हुए एक महिला के साथ निकाह किया और कुछ दिन साथ रहने के बाद मौका देखते ही दहेज की रकम लेकर फरार हो गया। हालांकि, कुछ दिन बाद आरोपि पति ने तलाकनामा के साथ मेहर और इद्दत की रकम बैंक ड्राफ्ट से कोरियर कर दिया, जिसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पति के साथ ही तलाकनामा बनाने वाले 3 मौलवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

महिला का आरोप है कि नक्खास निवासी नईमा परवीन रिजवी ने नई दिल्ली के गौतमपुरी कालोनी निवासी पति सैय्यद हसन अकबर जैदी, मौलाना मो. हैदर, इम्तियाज हुसैन हैदरी और सखावत अली ने फर्जी तरीके से तलाकनामा तैयार कराया है।

पति ज्वेलरी और नगदी लेकर फरार

पीड़िता का कहना है कि जुलाई 2023 को पति दहेज में मिली ज्वेलरी नकदी लेकर फरार हो गया और मोबाइल भी बंद कर लिया। दिसंबर 2023 को पति ने उसके पते पर एक कोरियर से तलाकनामा और दो बैंक ड्राफ्ट भेजे, जिसको मेहर और इदत के लिए भेजा गया था। पीड़िता ने बताया कि तलाकनामे में मौलाना मो. हैदर, इम्तियाज हुसैन हैदरी और सखावत अली का नाम दर्ज है। आरोप है कि पति ने तीनों मौलानाओं की मदद से फर्जी तलाकनामा बनाया है।

End Of Feed